हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय को ई-मेल से बम से उड़ाने की धमकी
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय को ई-मेल से बम से उड़ाने की धमकी
शिमला, 8 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में ई-मेल के ज़रिए बम की धमकी मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि बम की धमकी की जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता एवं पुलिस अदालत परिसर में पहुंची। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान दल को अदालत परिसर में कोई विस्फोटक नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर अदालत में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि की और कहा कि ई-मेल कहां से आया, इसका पता लगाया जा रहा है और आगे की जांच जारी है।
ओड़िशा में भी बृहस्पतिवार को इसी तरह की धमकी मिली थी। अधिकारियों को उड़िया भाषा में एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें प्रेषक ने कटक, संबलपुर और देवगढ़ स्थित जिला अदालतों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी।
इससे पहले पिछले साल जून में भी हिमाचल प्रदेश अदालत को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
भाषा रंजन रंजन पवनेश
पवनेश

Facebook


