ममता बनर्जी के विधानसभा में दिए गए भाषणों के संकलन वाली पुस्तक जल्द प्रकाशित होगी: अधिकारी

ममता बनर्जी के विधानसभा में दिए गए भाषणों के संकलन वाली पुस्तक जल्द प्रकाशित होगी: अधिकारी

ममता बनर्जी के विधानसभा में दिए गए भाषणों के संकलन वाली पुस्तक जल्द प्रकाशित होगी: अधिकारी
Modified Date: June 12, 2025 / 10:23 am IST
Published Date: June 12, 2025 10:23 am IST

कोलकाता, 12 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विधानसभा में दिए गए भाषणों के संकलन वाली एक पुस्तक जल्द ही प्रकाशित की जाएगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि इसका मसौदा पहले ही तैयार किया जा चुका है और बनर्जी की मंजूरी का इंतजार है।

विधानसभा के उपाध्यक्ष आशीष बनर्जी ने कहा, “ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं। उनके भाषण वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे। यह पुस्तक समकालीन राजनीतिक स्थिति, जीवन की गुणवत्ता और राजनीतिक विचारधारा की गहरी समझ हासिल करने में लोगों की मदद करेगी।”

 ⁠

उन्होंने कहा, “विधानसभा की पुस्तकालय समिति ने संकलन तैयार करने की पहल की है। पुस्तक का मसौदा तैयार है और इसे मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद इसे छपाई के लिए आगे भेजा जाएगा।”

तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि ममता बनर्जी विधान चंद्र रॉय के बाद बंगाल की दूसरी मुख्यमंत्री होंगी, जिनके विधानसभा में दिए गए भाषणों को संकलित कर किताब तैयार की जाएगी।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में