ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद नेपाल के राष्ट्रपति पौडेल अस्पताल में भर्ती: सूत्र
Nepal President Paudel admitted to hospital after oxygen level falls: Sources
Read @ANI Story |https://t.co/05cGKDzYFG#Nepal #President #RamChandraPaudel #oxygenlevel pic.twitter.com/c8uuFQ3KXv
— ANI Digital (@ani_digital) April 18, 2023
कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस विधायक केजे जॉर्ज ने सर्वग्ना नगर से नामांकन दाखिल किया
Karnataka elections: Congress MLA KJ George files nomination from Sarvagna Nagar
Read @ANI Story |https://t.co/U2nFnf8WKZ#Karnatakapolls #Congress #KJGeorge #SarvagnaNagar pic.twitter.com/c3NFejjthI
— ANI Digital (@ani_digital) April 18, 2023
बीजापुर। बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आयी है, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में यहां के स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने हमला कर दिया है, नक्सलियों ने विधायक की काफिले में शामिल गाड़ियों पर गोलीबारी की है, बीजापुर जिले के पद्देड़ा गांव के पास की ये घटना बताई जा रही है।
गुड्डु मुस्लिम और शाइस्ता परवीन दोनों को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है, लगातार प्रयास जारी है। सभी टीमें लगी हुई हैं और जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा: अनंत देव तिवारी, डीआईजी, स्पेशल टास्क फोर्स, यूपी
आज पंजाब और हरियाणा में गर्म हवाएं चल रही हैं और तापमान 40डिग्री सेल्सियस से ऊपर है। सेंट्रल उत्तर प्रदेश में थोड़ा-थोड़ा गर्म हवा चल रही है। पूर्व और पूर्व-प्रायद्वीपीय क्षेत्र के कुछ जिलों में भीषण गर्मी का अनुभव हुआ है। ओडिशा और आंध्र प्रदेश में कम गर्मी है। उम्मीद है कि कल से उत्तर-पश्चिम भारत में गर्म हवाएं नहीं चलेगी और शेष इलाकों में अभी दो दिन और गर्म हवाएं का प्रकोप रहेगा: सोमा सेन रॉय, आईएमडी, दिल्ली
मेरे बारे में फैली अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। मैं एनसीपी के साथ हूं और पार्टी के साथ रहूंगा: NCP छोड़ने की ख़बरों पर NCP नेता और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार
आज मैंने उस न्यूज के बारे में चर्चा की, जो 2-3 दिन से चल रही थी। जो न्यूज में चल रहा है वैसा कहीं पर चर्चा नहीं हुआ है। तो इसे रोकना चाहिए क्योंकि आज तक कोई चर्चा दादा और किसी और की नहीं हुई है। हम अजित दादा के साथ हैं और आगे भी रहने वाले हैं और अजित दादा एनसीपी के साथ हैं: एनसीपी नेता अजित पवार के कथित रूप से बगावत अटकलों के बीच अजित पवार से मुलाकात के बाद पार्टी नेता अनिल पाटिल, मुंबई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली में गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के 'चिंतन शिविर' की अध्यक्षता कर रहे हैं। चिंतन शिविर का उद्देश्य मंत्रालय के काम की समीक्षा करना और पीएम मोदी के "विजन 2047" को लागू करने के लिए एक कार्य योजना तैयार करना है। चिंतन शिविर में दो सत्रों में चर्चा हो रही है।
कर्नाटक के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जो हो रहा है, उससे पता चलता है कि लिंगायत समुदाय के लोग परेशान हैं और उनके (बीएल संतोष) रवैये से हर कोई परेशान है। यह पार्टी को प्रभावित कर रहा है: कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार, हुबली, कर्नाटक
जबलपुर- RSS प्रमुख मोहन भागवत का बयान
जब तक श्रृष्टि का प्रयोजन बना रहेगा, तब तक भारत का अस्तित्व रहेगा
भारतवर्ष का प्रयोजन अमर है, मनुष्य दुनिया का सबसे दुर्बल जीव है
विज्ञान ने सुख, सुविधा, भौतिकवाद दिया, लेकिन शांति, संतोष नहीं दिया
धर्म पहले भी था, आज भी है आगे भी रहेगा
जब तक श्रृष्टि है तब तक धर्म बना रहेगा
लखनऊ (यूपी): केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कपड़ा पार्क में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी और प्रदेश दंगों के रूप कुख्यात था। बहुत से जनपद ऐसे थे जिसके नाम से लोग डरते थे आज लोगों को जनपद के नाम से डरने की जरूरत नहीं है। जो पहले प्रदेश के पहचान के लिए संकट थे आज प्रदेश उनके लिए संकट बनता जा रहा है।"
अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमियों को डरा धमका नहीं सकता है, उत्तर प्रदेश आज आपको बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
भोपाल- बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठक
कोर ग्रुप की बैठक से पहले अहम बैठक
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश बैठक में मौजूद
प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव. महासचिव कैलाश विजयवर्गीय
प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हुई हत्या की जांच की मांग वाली याचिका पर SC 24 अप्रैल को सुनवाई करेगा। याचिकाकर्ता वकील विशाल तिवारी ने CJI की अध्यक्षता वाली बेंच से जल्द सुनवाई की मांग की थी। याचिका में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच की मांग की गई है।
भोपाल.
कांग्रेस ने उठाई जातिगत जनगणना की मांग
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का बयान
मनमोहन सरकार में जातिगत जनगणना पर हो चुका है काम
पिछले 10 साल में सरकार रिपोर्ट तक जारी नहीं कर पाई
पिछले 9 साल में मोदी सरकार ने क्या किया वह बताएं
जो हमने किया उस पर भी रोक लगाई
आखिर आँकड़े जारी क्यो नहीं किए जा रहे
भोपाल
जबलपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान
'धर्म किसी ने खोजा नहीं धर्म ऋषी मुनियों ने देखा है
मोहन भागवत के बयान पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कटाक्ष
मोहन भागवत वहीं हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले ब्राह्मणों पर दिया था बयान
भोपाल
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल का बयान
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की मांग महत्वपूर्ण
पिछड़ों को सामाजिक न्याय दिलाने में होगी सहायक
2011 में तैयार रिपोर्ट को रिलीज किया जाए
OBC के वोट लिए लेकिन हितों के लिए काम नहीं किया
राज्य सरकार ने HC और SC में कोई अपील नहीं की
भोपाल- खंडवा में हुई साम्प्रदायिक घटना पर बोले गृहमंत्री
प्रदेश में किसी भी तरह की साम्प्रदायिक घटना बर्दाश्त नहीं होगी
असफाक के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की जा चुकी है
उसके साथियों की जानकारी भी जुटाई जा रही है
आरोपियों की संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है
राहुल गांधी - प्रियंका गांधी के मप्र दौरे पर बोले
यूपी में दोनों भाई बहनों ने चुनाव प्रचार किया था
तब केवल दो सीट ही मिली थी
जबलपुर- RSS प्रमुख डॉ मोहन भागवत पहुंचे नरसिंह मंदिर
ब्रम्हलीन संत श्यामदेवाचार्य की दूसरी पुण्यतिथि पर आयोजित हो रहा कार्यक्रम
ब्रम्हलीन संत श्यामदेवाचार्य की प्रतिमा का मोहन भागवत करेंगे अनावरण
कार्यक्रम में साधू संतो के साथ सांसद राकेश सिंह मौजूद
विधायक अशोक रोहाणी समेत संघ पदाधिकारी मौजूद
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,633 नए मामले सामने आए हैं और 6,702 मरीज ठीक हुए हैं। #COVID19 सक्रिय मामले- 61,233
पुलिस अधिकारियों को विषम परिस्थितियों में काम करना पड़ता है राज्य सरकार उनके परिजनों को सुविधा मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। जनता में पुलिस के प्रति सद्भावना और आपराधियों में पुलिस का भय होना चाहिए यदि हम ऐसा कर पाए तो ये हमारी बड़ी उपलब्धि होगी: 'दीक्षांत परेड समारोह'-उप पुलिस अधीक्षक बुनियादी प्रशिक्षण में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर
रायपुर- प्रदेश में आज लू चलने की संभावना
हिट वेव जैसी भी बन सकती है स्थिति
मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने के दिए निर्देश
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बाहर ना निकले- मौसम विज्ञानी
आवश्यक होने पर पूरे शरीर को ढंककर ही निकले बाहर
धूप से बचने के लिए आंखों पर लगाए चश्मा
पानी का करते रहे सेवन
काफी दुखद घटना घटी है, कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पहु्ंचकर हमने बचाव अभियान जारी किया है, मौके पर डॉक्टर पहुंचे हैं और NDRF और SDRF की टीम मौके पर पहुंच रही हैं। अभी तक की जानकारी से पता चला है कि 20 घायल हैं और 4 की मृत्यु हुई है। मलबा हटाया जा रहा है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी: शशांक कुमार, SP करनाल
मुआवजा दिलवाया जाएगा। यहां पर मजदूर ही रह रहे थे। जो लोग लापता थे उनका शव मिला है। घायलों की स्थिति सामान्य है: शशांक कुमार, SP करनाल
हरियाणा: करनाल में तीन मंजिला राइस मिल की इमारत गिरने के बाद कई राइस मिल कर्मियों के मलबे में दबे होने की आशंका है। कर्मचारी इमारत के अंदर सोते थे। फायर ब्रिगेड, पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
रायपुर- CM भूपेश पहुंचे राज्य पुलिस अकादमी
12वें दीक्षांत परेड समारोह में हुए शामिल
उप पुलिस अधीक्षकों के 12वें दीक्षांत परेड समारोह में हुए शामिल
परेड ने मुख्यमंत्री को दी सलामी
मुख्यमंत्री ने किया परेड का निरीक्षण
मध्य प्रदेश: इंदौर के सेज यूनिवर्सिटी में मेस का खाना खाने से 22 छात्राओं को फूड प्वाइजनिंग हुआ। (17.04) अस्पताल प्रबंधक डॉ राजेश लेखी ने बताया, "हमने बच्चों का तुरंत इलाज किया। 13 बच्चों को अस्तपाल में भर्ती किया गया जिसमें से एक ICU में है और करीब 9 बच्चों का इलाज OPD में हुआ। अभी सभी बच्चों की हालत स्थिर है और उनका इलाज चल रहा है।"
बठिंडा केंद्रीय जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को आज एनआईए की टीम दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी। लॉरेंस के खिलाफ 2022 में दिल्ली के अंदर यूएपीए एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था और इस मामले में एनआईए द्वारा पूछताछ की जानी है। कोर्ट में पेशी के बाद एनआई लॉरेंस के रिमांड की मांग कर सकती है। इससे पहले एआईए की टीम प्रोडक्शन वारंट पर लॉरेंस को बठिंडा केंद्रीय जेल से लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई थी।
नई दिल्ली : India News Today 18 April Live Update : गुड्डु मुस्लिम और शाइस्ता परवीन दोनों को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है, लगातार प्रयास जारी है। सभी टीमें लगी हुई हैं और जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा: अनंत देव तिवारी, डीआईजी, स्पेशल टास्क फोर्स, यूपी
गुड्डु मुस्लिम और शाइस्ता परवीन दोनों को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है, लगातार प्रयास जारी है। सभी टीमें लगी हुई हैं और जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा: अनंत देव तिवारी, डीआईजी, स्पेशल टास्क फोर्स, यूपी pic.twitter.com/tSRzjQmfDr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2023
ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद नेपाल के राष्ट्रपति पौडेल अस्पताल में भर्ती: सूत्र
Nepal President Paudel admitted to hospital after oxygen level falls: Sources
Read @ANI Story |https://t.co/05cGKDzYFG#Nepal #President #RamChandraPaudel #oxygenlevel pic.twitter.com/c8uuFQ3KXv
— ANI Digital (@ani_digital) April 18, 2023
कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस विधायक केजे जॉर्ज ने सर्वग्ना नगर से नामांकन दाखिल किया
Karnataka elections: Congress MLA KJ George files nomination from Sarvagna Nagar
Read @ANI Story |https://t.co/U2nFnf8WKZ#Karnatakapolls #Congress #KJGeorge #SarvagnaNagar pic.twitter.com/c3NFejjthI
— ANI Digital (@ani_digital) April 18, 2023
बीजापुर। बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आयी है, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में यहां के स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने हमला कर दिया है, नक्सलियों ने विधायक की काफिले में शामिल गाड़ियों पर गोलीबारी की है, बीजापुर जिले के पद्देड़ा गांव के पास की ये घटना बताई जा रही है।
गुड्डु मुस्लिम और शाइस्ता परवीन दोनों को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है, लगातार प्रयास जारी है। सभी टीमें लगी हुई हैं और जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा: अनंत देव तिवारी, डीआईजी, स्पेशल टास्क फोर्स, यूपी
आज पंजाब और हरियाणा में गर्म हवाएं चल रही हैं और तापमान 40डिग्री सेल्सियस से ऊपर है। सेंट्रल उत्तर प्रदेश में थोड़ा-थोड़ा गर्म हवा चल रही है। पूर्व और पूर्व-प्रायद्वीपीय क्षेत्र के कुछ जिलों में भीषण गर्मी का अनुभव हुआ है। ओडिशा और आंध्र प्रदेश में कम गर्मी है। उम्मीद है कि कल से उत्तर-पश्चिम भारत में गर्म हवाएं नहीं चलेगी और शेष इलाकों में अभी दो दिन और गर्म हवाएं का प्रकोप रहेगा: सोमा सेन रॉय, आईएमडी, दिल्ली
मेरे बारे में फैली अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। मैं एनसीपी के साथ हूं और पार्टी के साथ रहूंगा: NCP छोड़ने की ख़बरों पर NCP नेता और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार
आज मैंने उस न्यूज के बारे में चर्चा की, जो 2-3 दिन से चल रही थी। जो न्यूज में चल रहा है वैसा कहीं पर चर्चा नहीं हुआ है। तो इसे रोकना चाहिए क्योंकि आज तक कोई चर्चा दादा और किसी और की नहीं हुई है। हम अजित दादा के साथ हैं और आगे भी रहने वाले हैं और अजित दादा एनसीपी के साथ हैं: एनसीपी नेता अजित पवार के कथित रूप से बगावत अटकलों के बीच अजित पवार से मुलाकात के बाद पार्टी नेता अनिल पाटिल, मुंबई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली में गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के 'चिंतन शिविर' की अध्यक्षता कर रहे हैं। चिंतन शिविर का उद्देश्य मंत्रालय के काम की समीक्षा करना और पीएम मोदी के "विजन 2047" को लागू करने के लिए एक कार्य योजना तैयार करना है। चिंतन शिविर में दो सत्रों में चर्चा हो रही है।
कर्नाटक के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जो हो रहा है, उससे पता चलता है कि लिंगायत समुदाय के लोग परेशान हैं और उनके (बीएल संतोष) रवैये से हर कोई परेशान है। यह पार्टी को प्रभावित कर रहा है: कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार, हुबली, कर्नाटक
जबलपुर- RSS प्रमुख मोहन भागवत का बयान
जब तक श्रृष्टि का प्रयोजन बना रहेगा, तब तक भारत का अस्तित्व रहेगा
भारतवर्ष का प्रयोजन अमर है, मनुष्य दुनिया का सबसे दुर्बल जीव है
विज्ञान ने सुख, सुविधा, भौतिकवाद दिया, लेकिन शांति, संतोष नहीं दिया
धर्म पहले भी था, आज भी है आगे भी रहेगा
जब तक श्रृष्टि है तब तक धर्म बना रहेगा
लखनऊ (यूपी): केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कपड़ा पार्क में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी और प्रदेश दंगों के रूप कुख्यात था। बहुत से जनपद ऐसे थे जिसके नाम से लोग डरते थे आज लोगों को जनपद के नाम से डरने की जरूरत नहीं है। जो पहले प्रदेश के पहचान के लिए संकट थे आज प्रदेश उनके लिए संकट बनता जा रहा है।"
अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमियों को डरा धमका नहीं सकता है, उत्तर प्रदेश आज आपको बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
भोपाल- बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठक
कोर ग्रुप की बैठक से पहले अहम बैठक
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश बैठक में मौजूद
प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव. महासचिव कैलाश विजयवर्गीय
प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हुई हत्या की जांच की मांग वाली याचिका पर SC 24 अप्रैल को सुनवाई करेगा। याचिकाकर्ता वकील विशाल तिवारी ने CJI की अध्यक्षता वाली बेंच से जल्द सुनवाई की मांग की थी। याचिका में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच की मांग की गई है।
भोपाल.
कांग्रेस ने उठाई जातिगत जनगणना की मांग
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का बयान
मनमोहन सरकार में जातिगत जनगणना पर हो चुका है काम
पिछले 10 साल में सरकार रिपोर्ट तक जारी नहीं कर पाई
पिछले 9 साल में मोदी सरकार ने क्या किया वह बताएं
जो हमने किया उस पर भी रोक लगाई
आखिर आँकड़े जारी क्यो नहीं किए जा रहे
भोपाल
जबलपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान
'धर्म किसी ने खोजा नहीं धर्म ऋषी मुनियों ने देखा है
मोहन भागवत के बयान पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कटाक्ष
मोहन भागवत वहीं हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले ब्राह्मणों पर दिया था बयान
भोपाल
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल का बयान
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की मांग महत्वपूर्ण
पिछड़ों को सामाजिक न्याय दिलाने में होगी सहायक
2011 में तैयार रिपोर्ट को रिलीज किया जाए
OBC के वोट लिए लेकिन हितों के लिए काम नहीं किया
राज्य सरकार ने HC और SC में कोई अपील नहीं की
भोपाल- खंडवा में हुई साम्प्रदायिक घटना पर बोले गृहमंत्री
प्रदेश में किसी भी तरह की साम्प्रदायिक घटना बर्दाश्त नहीं होगी
असफाक के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की जा चुकी है
उसके साथियों की जानकारी भी जुटाई जा रही है
आरोपियों की संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है
राहुल गांधी - प्रियंका गांधी के मप्र दौरे पर बोले
यूपी में दोनों भाई बहनों ने चुनाव प्रचार किया था
तब केवल दो सीट ही मिली थी
जबलपुर- RSS प्रमुख डॉ मोहन भागवत पहुंचे नरसिंह मंदिर
ब्रम्हलीन संत श्यामदेवाचार्य की दूसरी पुण्यतिथि पर आयोजित हो रहा कार्यक्रम
ब्रम्हलीन संत श्यामदेवाचार्य की प्रतिमा का मोहन भागवत करेंगे अनावरण
कार्यक्रम में साधू संतो के साथ सांसद राकेश सिंह मौजूद
विधायक अशोक रोहाणी समेत संघ पदाधिकारी मौजूद
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,633 नए मामले सामने आए हैं और 6,702 मरीज ठीक हुए हैं। #COVID19 सक्रिय मामले- 61,233
पुलिस अधिकारियों को विषम परिस्थितियों में काम करना पड़ता है राज्य सरकार उनके परिजनों को सुविधा मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। जनता में पुलिस के प्रति सद्भावना और आपराधियों में पुलिस का भय होना चाहिए यदि हम ऐसा कर पाए तो ये हमारी बड़ी उपलब्धि होगी: 'दीक्षांत परेड समारोह'-उप पुलिस अधीक्षक बुनियादी प्रशिक्षण में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर
रायपुर- प्रदेश में आज लू चलने की संभावना
हिट वेव जैसी भी बन सकती है स्थिति
मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने के दिए निर्देश
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बाहर ना निकले- मौसम विज्ञानी
आवश्यक होने पर पूरे शरीर को ढंककर ही निकले बाहर
धूप से बचने के लिए आंखों पर लगाए चश्मा
पानी का करते रहे सेवन
काफी दुखद घटना घटी है, कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पहु्ंचकर हमने बचाव अभियान जारी किया है, मौके पर डॉक्टर पहुंचे हैं और NDRF और SDRF की टीम मौके पर पहुंच रही हैं। अभी तक की जानकारी से पता चला है कि 20 घायल हैं और 4 की मृत्यु हुई है। मलबा हटाया जा रहा है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी: शशांक कुमार, SP करनाल
मुआवजा दिलवाया जाएगा। यहां पर मजदूर ही रह रहे थे। जो लोग लापता थे उनका शव मिला है। घायलों की स्थिति सामान्य है: शशांक कुमार, SP करनाल
हरियाणा: करनाल में तीन मंजिला राइस मिल की इमारत गिरने के बाद कई राइस मिल कर्मियों के मलबे में दबे होने की आशंका है। कर्मचारी इमारत के अंदर सोते थे। फायर ब्रिगेड, पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
रायपुर- CM भूपेश पहुंचे राज्य पुलिस अकादमी
12वें दीक्षांत परेड समारोह में हुए शामिल
उप पुलिस अधीक्षकों के 12वें दीक्षांत परेड समारोह में हुए शामिल
परेड ने मुख्यमंत्री को दी सलामी
मुख्यमंत्री ने किया परेड का निरीक्षण
मध्य प्रदेश: इंदौर के सेज यूनिवर्सिटी में मेस का खाना खाने से 22 छात्राओं को फूड प्वाइजनिंग हुआ। (17.04) अस्पताल प्रबंधक डॉ राजेश लेखी ने बताया, "हमने बच्चों का तुरंत इलाज किया। 13 बच्चों को अस्तपाल में भर्ती किया गया जिसमें से एक ICU में है और करीब 9 बच्चों का इलाज OPD में हुआ। अभी सभी बच्चों की हालत स्थिर है और उनका इलाज चल रहा है।"
बठिंडा केंद्रीय जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को आज एनआईए की टीम दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी। लॉरेंस के खिलाफ 2022 में दिल्ली के अंदर यूएपीए एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था और इस मामले में एनआईए द्वारा पूछताछ की जानी है। कोर्ट में पेशी के बाद एनआई लॉरेंस के रिमांड की मांग कर सकती है। इससे पहले एआईए की टीम प्रोडक्शन वारंट पर लॉरेंस को बठिंडा केंद्रीय जेल से लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई थी।