उपचुनाव में दोनों सीटें कांग्रेस के हिस्से में आएंगी : माकन

उपचुनाव में दोनों सीटें कांग्रेस के हिस्से में आएंगी : माकन

उपचुनाव में दोनों सीटें कांग्रेस के हिस्से में आएंगी : माकन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: October 28, 2021 1:13 am IST

जयपुर, 27 अक्टूबर (भाषा) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पार्टी के राजस्थान मामलों के प्रभारी अजय माकन ने बुधवार को विश्वास जताया कि कांग्रेस दोनों विधानसभा सीटों वल्लभनगर (उदयपुर) धरियावद (प्रतापगढ) पर हो रहे उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी।

जयपुर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में माकन ने कहा, ‘‘दोनों सीटे कांग्रेस पार्टी जीतेगी।’’

सचिन पायलट खेमे की मांगे पूरी करने के बारे में पूछे गये सवाल पर माकन ने कहा, ‘‘कोई खेमा नहीं है सब एक हैं।’’

 ⁠

कांग्रेस शासित राज्य में मंत्रिमंडल में फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों की मांग उठाई जा रही है।

हवाई अड्डे पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अर्चना शर्मा सहित अन्य नेताओं ने माकन की अगुवानी की।

राजस्थान के वल्लभनगर (उदयपुर) और धरियावद (प्रतापगढ़) में 30 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना दो नवंबर को होगी।

भाषा कुंज बिहारी अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में