नोएडा में निर्माणाधीन मकान की शटरिंग गिरी, दब कर बच्चे की मौत

नोएडा में निर्माणाधीन मकान की शटरिंग गिरी, दब कर बच्चे की मौत

नोएडा में निर्माणाधीन मकान की शटरिंग गिरी, दब कर बच्चे की मौत
Modified Date: May 19, 2025 / 01:24 pm IST
Published Date: May 19, 2025 1:24 pm IST

नोएडा, 19 मई (भाषा) जिले में थाना ईकोटेक तीन क्षेत्र के सैनी गांव में सोमवार की दोपहर को एक मकान के निर्माण के लिए लगाई गई शटरिंग अचानक गिर गई जिसमें दब कर छह साल का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया तथा अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।

अपर पुलिस उपायुक्त, जोन द्वितीय ह्रदयेश कठेरिया ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना ईकोटेक- तीन क्षेत्र के सैनी गांव में एक व्यक्ति के मकान का निर्माण हो रहा है और इसके लिए शटरिंग लगाई गई थी।

उन्होंने बताया कि आज दोपहर को अचानक शटरिंग भरभरा कर नीचे गिर गई तथा वहीं खड़ा छह वर्षीय एक बच्चा अहम, पुत्र वारिस शटरिंग के नीचे दब गया।

 ⁠

कठेरिया ने बताया कि बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के लिए उसको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में