उधमपुर में आकाशीय बिजली गिरने से लड़के की मौत

उधमपुर में आकाशीय बिजली गिरने से लड़के की मौत

  •  
  • Publish Date - May 11, 2021 / 10:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

जम्मू, 11 मई (भाषा) जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के एक सुदूरवर्ती गांव में सोमवार देर रात को आकाशीय बिजली गिरने से 14 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार देर रात करीब ढ़ाई बजे बसंतगढ़ के रसलीताकरण गांव में मिट्टी के एक घर पर आकाशीय बिजली गिरी। इसकी वजह से जोगिंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग मामूली रूप से घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि कुछ कपड़े और अन्य सामान भी इस घटना में जल गए।

अधिकारी ने कहा कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लड़के के शव को उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया।

भाषा

प्रशांत मानसी

मानसी