नई दिल्ली: Boy Romance with Two Girls Openly सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता। रोजाना कई वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। इन वायरल तस्वीर और वीडियो ने कई लोगों को रातों रात स्टार बना दिया तो कई लोगों की रातों रात लंका लगा दी। हालांकि कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो फेमस होने के लिए अजीबोगरीब वीडियो बनाकर वायरल करते रहते हैं। लेकिन इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Boy Romance with Two Girls Openly वायरल वीडियो में एक युवक सुनसान इलाके में खड़ा हुआ है और उसके साथ दो युवतियां भी दिखाई दे रही है। फिर युवक दोनों युवतियों को गले से लगाता है और किस करता है। लेकिन युवक-युवतियों की ये हरकत को पास ही के बिल्डींग से किसी ने रिकॉर्ड कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वायरल वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इस वीडियो को rv_prankster’s नाम के यूजर ने शेयर किया है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक यूजर ने लिखा है कि काश कोई मुझे भी ऐसा बॉडीबिल्डर मिल जाए 😍😍😍। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि ये बंदा बहुत किस्मत वाला है। लड़कों को बेचारों को एक नहीं मिलती और ये एक साथ दो का मजा ले रहा है।