संभल में प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने की खुदकुशी

संभल में प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने की खुदकुशी

  •  
  • Publish Date - June 25, 2021 / 06:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

संभल (उप्र), 25 जून (भाषा) संभल जिले के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह 25 वर्षीय युवक ने अपनी प्रेमिका की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मिलक मौलागढ़ क्षेत्र में आज सुबह शिवम (25) ने अपनी प्रेमिका ममता (23) के घर पहुंच कर पहले उसको गोली मारी और बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से तमंचा भी बरामद कर लिया गया है और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में शिवम के परिवार का आरोप है कि दोनों की हत्या की गई है जबकि ममता के परिवार का कहना है शिवम ने पहले ममता को गोली मारी और बाद में खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

मिश्र ने बताया कि मामले में पुलिस ने लड़की के पिता और भाई को पूछताछ के लिए बुलाया है।

इस मामले में झूठी शान के नाम पर हत्या की जाने की आशंका जताए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”प्रथम दृष्टया तो यह आत्महत्या का मामला लग रहा है लेकिन लड़के के परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है इसलिए हम सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं।”

भाषा सं आनन्द

नेहा

नेहा