ऋषिगंगा नदी पर पुल फिर बना, पांच से खुलेगा जनता के लिए | Bridge over Rishiganga river rebuilt, five to open to public

ऋषिगंगा नदी पर पुल फिर बना, पांच से खुलेगा जनता के लिए

ऋषिगंगा नदी पर पुल फिर बना, पांच से खुलेगा जनता के लिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : March 3, 2021/11:02 am IST

ऋषिकेश, तीन मार्च (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले में पिछले माह आई प्राकृतिक आपदा में बह गए ऋषिगंगा नदी के पुल को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने फिर से बना दिया है जिसे शुक्रवार को जनता के लिए खोल दिया जाएगा ।

यहां बीआरओ की शिवालिक परियोजना के मुख्य अभियंता एएस राठौड़ ने ‘भाषा’ को बताया कि इस पुल के बनने से आपदा के बाद मुख्यधारा से कट गए चमोली जिले के 13 गांव एक बार फिर से जुड़ जाएंगे।

उन्होंने बताया कि 40 टन वहन क्षमता वाले तथा 190 मीटर लंबे इस नए बेली ब्रिज को बनाने की समयसीमा 20 मार्च थी लेकिन बीआरओ ने इस पुल को दिन-रात एक कर तय समय से 15 दिन पहले ही बना दिया।

राठौड़ ने बताया कि बेली ब्रिज का काम 25 फरवरी को शुरू किया गया था जिसे पूरा करने में 250 मजदूर व बीआरओ के 25 अभियंता दिन-रात जुटे रहे। परीक्षण के बाद इस पुल को पांच मार्च से जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

भाषा सं दीप्ति

नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)