पहलवानों का प्रदर्शन जारी! बृजभूषण शरण सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘आंदोलन में मोदी-योगी के खिलाफ नारे लगाये जा रहे हैं’
Demonstration of wrestlers continues, Brij Bhushan Sharan Singh gave a big statement, said- 'Slogans are being raised against Modi-Yogi in the movement'
Evidence not found to arrest Brijbhushan
Brijbhushan Sharan Singh’s statement on the Protest of wrestlers : बलरामपुर। सात महिला पहलवानों के कथित यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि दिल्ली में जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के आंदोलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं। कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सिंह ने कहा, ‘यह आंदोलन दिल्ली से चलकर पंजाब और खालिस्तान की तरफ बढ़ रहा है। इस आंदोलन में प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं।’
read more : डिवाइडर से जा टकराई बेकाबू कार, दर्दनाक हादसे में एक की मौत, 8 गंभीर रूप से घायल
Brijbhushan Sharan Singh’s statement on the Protest of wrestlers : अयोध्या में पांच जून को होने वाली संतों की रैली की तैयारी को लेकर शुक्रवार को बलरामपुर पहुंचे भाजपा सांसद ने आगे कहा, ”बजरंग पूनिया सिर काटने की बात करते हैं, यह उनकी नहीं किसी और की भाषा है।” उन्होंने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और किसान नेताओं पर हमला करते हुए सवाल उठाया कि क्या सिर काटने की भाषा का ये लोग समर्थन करते हैं।
Brijbhushan Sharan Singh’s statement on the Protest of wrestlers : विनेश फोगाट और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग, साक्षी मलिक सहित देश के शीर्ष पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं, जिसमें एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में सिंह की गिरफ्तारी की मांग की गई है।

Facebook



