डिवाइडर से जा टकराई बेकाबू कार, दर्दनाक हादसे में एक की मौत, 8 गंभीर रूप से घायल
One killed and 8 seriously injured in a car accident सड़क हादसे में कार सवार करीब आठ लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।
High speed Mazda collided with a tree, driver's condition critical, Speeding Mazda collided with a tree
One killed and 8 injured in a car accident : टांडा उड़मुड़। पंजाब से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां दारापुर बाईपास के पास हाईवे पर हुए सड़क हादसे में कार सवार करीब आठ लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। वहीं इस सड़क हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है। दो कारों व एक बाइक के आपस में टकरा जाने के कारण ये दुर्घटना घटी। यह हादसा इतना भयानक था कि दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं।
Read more: मंदिर परिसर में युवकों ने खुलेआम की ऐसी गंदी हरकत, वायरल वीडियो देख भड़के लोग…
One killed and 8 injured in a car accident : इस सड़क हादसे में करीब 8 लोग घायल हुए हैं जिन्हें टांडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों में दूसरे राज्यों के लोग भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि एक परिवार यू.पी. के मेरठ से माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जा रहा था। जिनकी कार अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ जाकर अन्य कार और एक बाइक से टकराई जिसके कारण ये भयानक हादसा हुआ।
पीएम मोदी के कार्यकाल पर आईबीसी24 चला रहा है महापोल! इस पोल में शामिल होकर आप भी अपनी राय जरूर दें। हम आपके फैसले को रात 9 बजे IBC24 न्यूज में दिखाएंगे।

Facebook



