मूसेवाला की जयंती पर उनके गांव पहुंचीं ब्रिटिश रैपर स्टेफलॉन डॉन |

मूसेवाला की जयंती पर उनके गांव पहुंचीं ब्रिटिश रैपर स्टेफलॉन डॉन

मूसेवाला की जयंती पर उनके गांव पहुंचीं ब्रिटिश रैपर स्टेफलॉन डॉन

:   Modified Date:  June 11, 2023 / 09:49 PM IST, Published Date : June 11, 2023/9:49 pm IST

चंडीगढ़, 11 जून (भाषा) ब्रिटिश रैपर स्टेफ्लॉन डॉन ने रविवार को दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की जयंती पर उनके गांव का दौरा किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

गौरतलब है कि मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की पिछले साल 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में हत्या कर दी गई थी।

मानसा के मूसा गांव में मूसेवाला के घर में ब्रिटिश कलाकार का स्वागत दिवंगत गायक के पिता बलकौर सिंह ने किया।

मूसेवाला के साथ ‘इनविंसिबल’ और ‘47’ जैसे गानों में काम कर चुकीं डॉन ने कहा कि वह गायक की विरासत का जश्न मनाने आई हैं।

उन्होंने कहा, “मैंने सिद्धू मूसेवाला के साथ कुछ समय बिताया और वह एक अद्भुत व्यक्ति थे। वह अपने लोगों के लिए खड़े रहे और इसलिए मैं उन्हें सबसे ज्यादा प्यार करती हूं… सिद्धू हमेशा (हमारे दिलों में) रहेंगे।”

मूसेवाला के कई प्रशंसक और समर्थक उन्हें श्रद्धांजिल देने के लिए मूसा गांव में एकत्र हुए और उनमें से कुछ लोग हाथ में केक और फूल लिए हुए थे।

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers