गुवाहाटी से अपहृत भाइयों को बिहार में मुक्त कराया गया : पुलिस

गुवाहाटी से अपहृत भाइयों को बिहार में मुक्त कराया गया : पुलिस

गुवाहाटी से अपहृत भाइयों को बिहार में मुक्त कराया गया : पुलिस
Modified Date: March 18, 2023 / 03:08 pm IST
Published Date: March 18, 2023 3:08 pm IST

गुवाहाटी, 18 मार्च (भाषा) गुवाहाटी से कुछ दिन पहले अगवा किए गए दो भाइयों को बिहार से मुक्त कराया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

गुवाहाटी पुलिस आयुक्त दिगंत बराह ने कहा कि बिहार पुलिस की मदद से अपहृत भाइयों को मुक्त कराया गया है।

उन्होंने पत्रकारों को बताया, “लड़के फिलहाल वैशाली जिले के महुआ थाने में हैं। गुवाहाटी पुलिस की एक टीम पहले ही उन्हें वापस लाने के लिए बिहार में है।”

 ⁠

बराह ने कहा कि आवश्यक स्वास्थ्य जांच और कागजी कार्रवाई के बाद लड़कों को शनिवार शाम या रविवार सुबह गुवाहाटी वापस लाया जाएगा।

उन्होंने कहा, “अपराधी फिलहाल फरार हैं। उन्हें पकड़ने के लिए हमारा अभियान जारी है।”

भाषा जोहेब पारुल

पारुल


लेखक के बारे में