बीआरएस, भाजपा रच रहे हैं कांग्रेस को हराने की साजिश: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी |

बीआरएस, भाजपा रच रहे हैं कांग्रेस को हराने की साजिश: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी

बीआरएस, भाजपा रच रहे हैं कांग्रेस को हराने की साजिश: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी

:   Modified Date:  May 4, 2024 / 08:29 PM IST, Published Date : May 4, 2024/8:29 pm IST

हैदराबाद, चार मई (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के बीच ‘‘आंतरिक समझौता’’ है और दोनों दल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हराने की साजिश रच रहे हैं।

रेड्डी खम्मम लोकसभा क्षेत्र के कोठागुडम में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।

रेवंत रेड्डी ने बीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव की टिप्पणियों का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र में गठबंधन सरकार बनेगी और खम्मम से बीआरएस के उम्मीदवार एन नागेश्वर राव केंद्रीय मंत्री बनेंगे।

उन्होंने कहा,‘‘ आप (चंद्रशेखर राव)भाजपा से हाथ मिलाने जा रहे हैं। हम यह कहते आ रहे हैं और आप यही कर रहे हैं।

रेड्डी ने दावा किया कि बीआरएस ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार का नोटबंदी, जीएसटी, तीन तलाक, संशोधित नागरिकता अधिनियम, समान नागरिक संहिता और अन्य मुद्दों पर समर्थन किया था।

उन्होंने कहा,‘‘ आज भी तेलंगाना में एक साजिश जारी है। आंतरिक समझौता है और बीआरएस तथा भाजपा कांग्रेस को हराने की साजिश रच रही हैं।’’

रेड्डी ने कहा कि दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव ‘‘सेमीफाइनल’’ थे और ये लोकसभा चुनाव ‘‘फाइनल’’ हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार ने आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम में तेलंगाना को दिए गए आश्वासनों मसलन इस्पात संयंत्र, रेल कोच फैक्टरी और आदिवासी विश्वविद्यालय स्थापित करने आदि पर कोई काम नहीं किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा नीत सरकार ने तेलंगाना को कुछ नहीं दिया।

भाषा शोभना दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)