Delhi Liquor Policy Case: कम नहीं हो रही बीआरएस नेता के. कविता की मुश्किलें, कोर्ट ने 23 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Delhi Liquor Policy Case: राउज एवेन्यू कोर्ट ने के. कविता की न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है।

Delhi Liquor Policy Case: कम नहीं हो रही बीआरएस नेता के. कविता की मुश्किलें, कोर्ट ने 23 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Delhi Liquor Policy Case

Modified Date: April 15, 2024 / 11:09 am IST
Published Date: April 15, 2024 11:09 am IST

नई दिल्ली : Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार हुईं बीआरएस नेता के. कविता की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीआरएस नेता के. कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट से एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। CBI रिमांड खत्म होने के बाद आज के. कविता को कोर्ट में पेश किया गया था। अदालत में CBI ने 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें : Earthquake in Papua new guinea: इस देश में 6.5 की तीव्रता से आया भूकंप.. धरती हिलने से मचा हड़कंप, इमारत से बाहर आये लोग

CBI ने तिहाड़ से किया था के. कविता को गिरफ्तार

Delhi Liquor Policy Case: चूंकि 23 तारीख को ED के केस में भी के. कविता की कस्टडी खत्म हो रही है, इसलिए उन्हें 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इसके बाद उनको कोर्ट में पेश किया जाएगा। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी को CBI ने तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया गया। इससे पहले कविता को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद वह तिहाड़ में बंद थीं। अदालत की ओर से पहले दी गई तीन दिन की पुलिस हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद CBI ने आरोपी को अदालत में पेश किया।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Raid At MLA Nilesh Uike House: कांग्रेस MLA के घर पर आबकारी टीम का छापा, 3 घंटे तक घर और खेत में की जांच, शराब रखने की मिली थी सूचना 

इस आरोप में हो रही के. कविता से पूछताछ

Delhi Liquor Policy Case: CBI अधिकारियों ने हाल ही में एक विशेष अदालत से अनुमति लेने के बाद कविता से जेल के अंदर पूछताछ की थी। बीआरएस नेता से मामले में सह-आरोपी बुच्ची बाबू के फोन से मिले व्हाट्सऐप चैट और एक भूमि सौदे से संबंधित दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की गई थी। आरोप है कि आबकारी नीति में कथित बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) को रिश्वत के रूप में 100 करोड़ रुपए दिए गए थे। ED ने कविता को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से 15 मार्च को गिरफ्तार किया था और वह न्यायिक हिरासत में हैं।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.