बीआरएस नेता कविता ने संसद से महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की
बीआरएस नेता कविता ने संसद से महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की
हैदराबाद, 22 सितंबर (भाषा) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के. कविता ने संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि वह अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से जुड़ी महिलाओं की ‘सुरक्षा’ और प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की अपनी लड़ाई जारी रखेंगी।
बीआरएस नेता ने विधेयक पारित होने को ‘ऐतिहासिक’ करार दिया और कहा कि यह लोकतंत्र, समानता और प्रत्येक भारतीय महिला की शक्ति की जीत है।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा कि यह केवल राजनीति के बारे में नहीं है बल्कि प्रगति,प्रतिनिधित्व और बाधाओं को पार करने के संबंध में है।
उन्होंने कहा कि यह एक उज्ज्वल भविष्य के लिए है जहां हमारी महिलाओं की आवाज हमारी प्यारी मातृभूमि का भविष्य गढ़ेगी।
कविता ने अपने पोस्ट में लिखा,‘‘भारत की असाधारण महिलाओं के लिए-हमारी भावना को कोई रोक नहीं सकता। हमारी ताकत, मजबूती और अटूट भावना ने अधिक समावेशी तथा सशक्त भारत का मार्ग प्रशस्त किया है।’’
उन्होंने कहा,‘‘ हम सुरक्षा और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से जुड़ी महिलाओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।’’
भाषा शोभना नरेश
नरेश

Facebook



