सीमावर्ती इलाकों में बीएसएफ मतदाताओं को धमका रही है : तृणमूल कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त से की शिकायत

सीमावर्ती इलाकों में बीएसएफ मतदाताओं को धमका रही है : तृणमूल कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त से की शिकायत

सीमावर्ती इलाकों में बीएसएफ मतदाताओं को धमका रही है : तृणमूल कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त से की शिकायत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: January 21, 2021 10:30 am IST

कोलकाता, 21 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ से मुलाकात की और आरोप लगाया कि बीएसएफ राज्य के सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को धमका रही है तथा एक विशेष राजनीतिक दल को मत देने के लिए कह रही है।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने हालांकि अभी तक तृणमूल कांग्रेस के आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

राज्य विधानसभा चुनाव से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ बुधवार शाम दो दिवसीय दौरे पर राज्य पहुंची थी।

 ⁠

विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है।

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने मुख्य चुनाव आयुक्त और निर्वाचन आयोग के अन्य अधिकारियों को बताया है कि बीएसएफ सीमावर्ती इलाकों में मतदाताओं को धमका रही है। हमें जानकारी मिली है कि अर्धसैनिक बल के अधिकारी विभिन्न गांवों का दौरा कर रहे हैं और लोगों को एक विशेष राजनीतिक दल के पक्ष में वोट डालने के लिए कह रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह खतरनाक स्थिति है और निर्वाचन आयोग को इसपर गौर करना चाहिए।’’

निर्वाचन आयोग के अधिकारी केन्द्रीय और राज्य नियामक एजेंसियों के अधिकारियों के साथ चर्चा करने से पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मिल रहे हैं।

भाषा निहारिका नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में