शिलांग में सिलेंडर फटने से बीएसएफ जवान समेत दो घायल

शिलांग में सिलेंडर फटने से बीएसएफ जवान समेत दो घायल

शिलांग में सिलेंडर फटने से बीएसएफ जवान समेत दो घायल
Modified Date: August 20, 2025 / 05:06 pm IST
Published Date: August 20, 2025 5:06 pm IST

शिलांग, 20 अगस्त (भाषा) मेघालय के शिलांग में एक घर में सिलेंडर फटने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान समेत दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे उम्पलिंग लुमदियंगमेट इलाके में हुई।

घायलों की पहचान बीएसएफ जवान संदीप कुमार और नागरिक शुभम चेरन मोमिन के रूप में हुई है। दोनों एक मकान के भूतल में किराये पर रहते थे और विस्फोट उनके रसोईघर में हुआ।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, घायलों को पहले उम्पलिंग स्थित बीएसएफ अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें पूर्वोत्तर इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान संस्थान (नेग्रहिम्स) अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि कुमार की स्थिति स्थिर है जबकि मोमिन को उनके परिजन बेहतर इलाज के लिए गुवाहाटी ले गए।

मकान मालिक ने कहा कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि खिड़कियों के शीशे चटक गए और दीवार तथा पास का एक ढांचा क्षतिग्रस्त हो गया।

पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने कहा, ‘‘घटना में किसी तरह की साजिश नहीं है।’’

भाषा राखी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में