पश्चिम बंगाल में बीएसएफ के जवान ने अपने वरिष्ठ की गोली मारकर हत्या की

पश्चिम बंगाल में बीएसएफ के जवान ने अपने वरिष्ठ की गोली मारकर हत्या की

पश्चिम बंगाल में बीएसएफ के जवान ने अपने वरिष्ठ की गोली मारकर हत्या की
Modified Date: June 15, 2025 / 02:36 pm IST
Published Date: June 15, 2025 2:36 pm IST

नयी दिल्ली/कोलकाता, 15 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक शिविर में बहस के बाद बीएसएफ के एक जवान ने अपने वरिष्ठ की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या की दी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

घटना जिले के धुलियान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के शिविर में शनिवार रात करीब 10:30 बजे हुई।

कांस्टेबल शिवम कुमार मिश्रा ने तीखी बहस के बाद अपने वरिष्ठ हेड कांस्टेबल रतन सिंह शेखावत की गोली मारकर हत्या कर दी।

 ⁠

अधिकारियों ने कहा कि आरोपी कांस्टेबल को पकड़ लिया गया है।

उन्होंने कहा कि दोनों जवान बीएसएफ की एक इकाई में तैनात थे, जिसे मुर्शिदाबाद में हाल ही में हुई सांप्रदायिक झड़पों के बाद इलाके में तैनात किया गया था।

अधिकारियों ने कहा कि बीएसएफ ने ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ का आदेश दिया है और घटना के सटीक कारण पता लगाए जा रहे हैं। 56 वर्षीय शेखावत 1989 में बीएसएफ में शामिल हुए थे और बल की 119 बटालियन में तैनात थे।

भाषा जोहेब नेत्रपाल संतोष

संतोष


लेखक के बारे में