बजट: सीबीआई को 928.46 करोड़ रुपये आवंटित, पिछले साल की अपेक्षा 40.4 करोड़ रुपये कम

बजट: सीबीआई को 928.46 करोड़ रुपये आवंटित, पिछले साल की अपेक्षा 40.4 करोड़ रुपये कम

बजट: सीबीआई को 928.46 करोड़ रुपये आवंटित, पिछले साल की अपेक्षा 40.4 करोड़ रुपये कम
Modified Date: February 1, 2024 / 02:33 pm IST
Published Date: February 1, 2024 2:33 pm IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बृहस्पतिवार को घोषित अंतरिम बजट 2024-25 में केंद्र ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को 928.46 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जो वित्त वर्ष 2024 की अपेक्षा 40.4 करोड़ रुपये कम है।

केंद्रीय जांच एजेंसी को 2023-24 के बजट अनुमान में 946.51 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे और बाद में संशोधित अनुमान में उसे बढ़ाकर 968.86 करोड़ रुपये कर दिया गया था।

वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा लोकसभा में पेश अंतरिम बजट में कहा गया कि सरकार ने 2024-25 के लिए एजेंसी को 928.46 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

 ⁠

इसमें कहा गया है कि यह आवंटन सीबीआई के स्थापना-संबंधी व्यय के लिए है, जिसे लोक सेवकों, कंपनियों और गंभीर अपराधों के विभिन्न मामलों में जांच और अभियोजन का जिम्मा सौंपा गया है।

बजट दस्तावेज में कहा गया है कि इस आवंटन में विभिन्न परियोजनाओं के लिए भी प्रावधान शामिल हैं जिनमें सीबीआई के प्रशिक्षण केंद्रों का आधुनिकीकरण, तकनीकी और फोरेंसिक इकाइयों की स्थापना, व्यापक आधुनिकीकरण और भूमि की खरीद और एजेंसी के लिए कार्यालय और आवास भवनों का निर्माण शामिल हैं।

भाषा अविनाश माधव

माधव


लेखक के बारे में