त्रिपुरा विधानसभा का बजट सत्र 19 मार्च से प्रारंभ होगा

त्रिपुरा विधानसभा का बजट सत्र 19 मार्च से प्रारंभ होगा

त्रिपुरा विधानसभा का बजट सत्र 19 मार्च से प्रारंभ होगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: March 18, 2021 6:37 am IST

अगरतला, 18 मार्च (भाषा) त्रिपुरा विधानसभा का बजट सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुक्रवार से प्रारंभ होगा। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक पहले ही आयोजित की जा चुकी है और इसमें पांच दिवसीय बजट सत्र का कामकाज तय कर लिया गया है।

राज्यपाल के अभिभाषण के शीघ्र बाद ही उप मुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश करेंगे। सदस्यों को 23 मार्च और 24 मार्च को बजट पर चर्चा में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।

 ⁠

राज्य विधानसभा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ 25 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। बजट सत्र के दौरान कुल नौ विधेयक पेश किए जाएंगे।’’

इस सत्र के दौरान पिछले कई वर्षों की परंपरा के अनुरूप ही प्रश्न काल होगा। पिछले सत्र में कोविड-19 महामारी की वजह से प्रश्न काल नहीं रखा गया था।

भाषा स्नेहा शोभना

शोभना


लेखक के बारे में