राजस्थान में बजटीय घोषणाओं को चरणबद्ध और तय अवधि में पूरा किया जाए: भजनलाल शर्मा
राजस्थान में बजटीय घोषणाओं को चरणबद्ध और तय अवधि में पूरा किया जाए: भजनलाल शर्मा
जयपुर, तीन जून (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरकार की बजटीय घोषणाओं को चरणबद्ध और तय अवधि में पूरा करने पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए सभी विभाग तालमेल से काम करें।
शर्मा मंगलवार को यहां 2025-26 की चरणबद्ध और एकीकृत रूप से लागू की जाने वाली बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि विकसित राजस्थान के ‘विजन’ को प्रभावी गति देने के लिए बजट 2025-26 में सभी आवश्यक प्रावधान किये गये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बजट में राज्य की आठ करोड़ जनता का कल्याण और समस्त 200 विधानसभाओं का सर्वांगीण विकास निहित है, जिससे राज्य 2030 तक 350 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकेगा।’’
आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बजटीय प्रावधानों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन कार्यों का शिलान्यास इस सरकार के कार्यकाल में हो रहा है, उनका उद्घाटन भी इसी सरकार के कार्यकाल में हो, इसके लिए सभी घोषणाओं को समय पर पूरा होना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार बजटीय घोषणाओं की प्रगति की नियमित निगरानी कर रही है ताकि यह सुनिश्चित हो कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक इन जनकल्याणकारी योजनाओं का समय पर लाभ पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों में पारदर्शिता एवं जवाबदेही के विशेष निर्देश देते हुए कहा कि सुदृढ़ आधारभूत संरचना राज्य की अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार है। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के विषय पर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाए।
शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार गरीब, युवा, किसान और महिला के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।
भाषा पृथ्वी
राजकुमार
राजकुमार

Facebook



