शॉपिंग मॉल बनाने को लेकर हावड़ा में बिल्डर की गोली मारकर हत्या

शॉपिंग मॉल बनाने को लेकर हावड़ा में बिल्डर की गोली मारकर हत्या

  •  
  • Publish Date - October 4, 2020 / 12:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

हावड़ा, चार अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक बिल्डर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार अमित हैत (48) को शहर के टिकियापारा इलाके में उनके आवास के पास शनिवार रात करीब 8.30 बजे गोली मार दी गई।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से लगता है कि एक पुराने सिनेमा हॉल को शॉपिंग मॉल में बदलने को लेकर विवाद इस हमले का कारण हो सकता है।

उन्होंने कहा कि हत्या के मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने कहा कि हैत के परिवार ने उनके दो सहयोगियों का नाम बताया है जिनसे हाल में उनका कुछ मनमुटाव चल रहा था।

भाषा

शुभांशि अविनाश

अविनाश