झारखंड : दुमका में महिला की जली हुई लाश मिली
झारखंड : दुमका में महिला की जली हुई लाश मिली
दुमका, नौ जनवरी (भाषा) झारखंड के दुमका जिले में 53 वर्षीय एक महिला की जली हुई लाश उसके घर के बाथरूम से बरामद की गई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृत महिला की पहचान बाघनोचा कॉलोनी की रहने वाली नमिता गोराई के रूप में हुई है।
दुमका टाउन पुलिस थाना के प्रभारी अधिकारी जगन्नाथ धन ने बताया कि सूचना मिलने के बाद बृहस्पतिवार को कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए फुलो-झानो चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया है।
धन ने बताया कि अब तक स्पष्ट नहीं है कि यह हत्या है या आत्महत्या का मामला है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
उन्होंने कहा कि जांच जारी है और परिवार के सदस्यों के बयानों के आधार पर औपचारिक प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
भाषा धीरज रंजन
रंजन

Facebook


