बस हादसा ! अभी तक 25 की मौत, घायलों से मिलने पहुंचे सीएम धामी
Bus accident! 25 killed so far, CM Dhami arrived to meet the injured
big bus accident in uttrakhand: उत्तराखंड :उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल इलाके में बीती रात हुई बस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही रेक्स्यू अभियान शुरू कर दिया गया। अभी तक 21 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस दुर्घटना में घायलों और उनके परिवारों से मिलने के लिए कोटद्वार के बेस अस्पताल पहुंचे हैं। बात दें कि बारातियों से भरी बस 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। जिसके बाद से प्रशासन लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े: पटवारी ने जनपद सदस्य को गिराया अपने पैरों के नीचे, तस्वीर हुई वायरल, कलेक्टर ने किया निलंबित
पुष्कर सिंह धामी ने बचाव कार्य को लेकर कही ये बात
big bus accident in uttrakhand; उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घायलों से मिलने के लिए बेस अस्पताल पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि, “वहां बचाव कार्य चल रहा है और SDRF, स्थानीय लोग, आपदा प्रबंधन के लोग मदद कर रहे हैं। कुछ लोगों को वहां से बचाया गया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज शाम तक सभी लोगों को बचा लिया जाएगा।”

Facebook



