मेरे साथ सेक्स करो नहीं तो तुम्हारे चेहरे पर फेंक दूंगा तेजाब, बेटे की कर दूंगा हत्या, कंडक्टर ने शिक्षिका पर बनाया दबाव
मुझसे सेक्स करो नहीं तो तुम्हारे चेहरे पर फेंक दूंगा तेजाब, बेटे की कर दूंगा हत्या! Bus Conductor Forced for Sex to Lady Teacher
Sex521
हरिद्वार: उत्तराखंड के उत्तरकाशी इलाके से एक शमर्नाक मामला सामने आया है, जहां एक बस कंडक्टर, शिक्षिका पर जबरन सेक्स करने के लिए दबाव बना रहा है। बताया जा रहा है कि कंडक्टर ने शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर मुंह पर तेजाब फेंकने और उनके बच्चे की हत्या करने की धमकी है। मामले में पीड़िता शिक्षिका ने थाने में आरोपी कंडक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला कनखल क्षेत्र का है, जहां महिला शिक्षिका ने इलाके में चलने वाले एक बस कंडक्टर से अपने मायके से मोबाइल मंगवाया था। इस दौरान कंडक्टर ने शिक्षिका का नंबर चुरा लिया और उसे लगातार फोन करने लगा। कंडक्टर न सिर्फ फोन करता था, बल्कि वीडियो कॉल करके भी परेशान करता था।
वहीं, जब महिला ने कंडक्टर को मना कर दिया तो उसने शिक्षिका पर तेजाब फेंकने और उसके बेटे की हत्या करने की भी धमकी दे डाली।

Facebook



