कोलकाता में फोर्ट विलियम की दीवार से टकराई बस, एक पुलिसकर्मी की मौत, 13 घायल

कोलकाता में फोर्ट विलियम की दीवार से टकराई बस, एक पुलिसकर्मी की मौत, 13 घायल

कोलकाता में फोर्ट विलियम की दीवार से टकराई बस, एक पुलिसकर्मी की मौत, 13 घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: July 1, 2021 9:49 am IST

कोलकाता, एक जुलाई (भाषा) सेना की पूर्वी कमान के मुख्यालय फोर्ट विलियम के द्वार से जुड़ी दीवार से एक बस के टकरा जाने के कारण बृहस्पतिवार को एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गयी और 13 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मेटियाब्रूज से हावड़ा जा रही मिनीबस ने दोपहर साढ़े 12 बजे हेस्टिंग्स इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार एक कांस्टेबल को टक्कर मार दी और इसके बाद ब्रिटिश कालीन किले की दीवार से टकरा गयी। कोलकाता पुलिस रिजर्व बल में कार्यरत विवेकानंद देव को सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल (एसएसकेएम) अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया, ‘‘क्रेन की मदद से बस को वहां से हटाने के बाद पुलिसकर्मी को निकाला गया।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘ऐसा लगता है कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे और रफ्तार कम करने के दौरान यह एक पेड़ और फिर दीवार से टकरा गयी।’’

 ⁠

हादसे के बाद घटनास्थल का दौरा करने वाले कोलकाता पुलिस आयुक्त सौमेन मित्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में