बेंगलुरु, 31 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शनिवार को कहा कि पुलिस को ‘कॉन्फिडेंट ग्रुप’ के अध्यक्ष सी जे राय की ‘‘आत्महत्या’’ के मामले में जांच का निर्देश दिया गया है। राय ने अपने कार्यालय में गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, जब आयकर अधिकारी दिसंबर में हुई तलाशी के संबंध में वहां मौजूद थे।
पत्रकारों से बातचीत में परमेश्वर ने कहा कि आयकर विभाग ने पूर्व में राय की कंपनी पर छापेमारी की थी और वैधानिक प्रक्रियाओं को पूरा करने की प्रक्रिया में थी।
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दिसंबर में उनकी कंपनी पर छापा मारा गया था। नियम के अनुसार 60 दिन के भीतर अदालत में आरोपपत्र दाखिल करना होता है। उन्हें चार फरवरी से पहले इसे अंतिम रूप देना था। इसलिए उन्हें तलब किया गया था।’’
परमेश्वर ने बताया कि राय हाल में विदेश से लौटे थे और अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे थे।
परमेश्वर ने कहा, ‘‘तीन दिन पहले वह दुबई से लौटे थे। आयकर विभाग के अधिकारी उनका बयान दर्ज करने उनके कार्यालय गए थे। उन्होंने जवाब भी दिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसी बीच, राय ने अधिकारियों से कहा कि वह पांच मिनट में वापस आ जाएंगे, लेकिन 20 मिनट बीत जाने के बाद भी वह नहीं लौटे। तब उनकी आत्महत्या की बात सामने आई।’’
परमेश्वर ने कहा कि उन्होंने घटना की पुलिस जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पुलिस अधिकारियों को घटना के कारणों की जांच करने का निर्देश दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।’’
रियल एस्टेट कारोबारी राय को बेंगलुरु में रिचमंड सर्कल के पास स्थित उनके कार्यालय में उनकी लाइसेंसी हथियार से गोली लगी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। गोली चलने की आवाज आने पर कमरे में बाकी कर्मचारी पहुंचे, जहां राय जख्मी मिले। राय को तुंरत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि राय के परिसर में तलाशी करीब दो महीने पहले शुरू हुई थी। राय के भाई ने आरोप लगाया है कि उन्होंने केंद्रीय एजेंसी के दबाव में आकर यह कदम उठाया होगा। राय मूल रूप से केरल के रहने वाले थे।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश