हैदराबाद, 31 जनवरी (भाषा) हैदराबाद में 38 वर्षीय महिला ने अपने बेटे और बेटी के साथ मालगाड़ी के सामने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। रेलवे पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, चर्लपल्ली रेलवे स्टेशन के पास रात करीब 12:40 बजे चेंगिचेरला निवासी महिला, उसकी 18 वर्षीय बेटी और 17 वर्षीय बेटा ट्रेन के सामने कूद गए।
पोस्टमार्टम के लिए तीनों के शवों को सरकारी गांधी अस्पताल के शवगृह में भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों का अब पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक महिला की बेटी 12वीं की छात्रा थी और बेटा 11वीं कक्षा में पढ़ता था।
पुलिस ने बताया कि महिला एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती थी जबकि उसका पति दुबई में कार्यरत है।
भाषा प्रचेता सुरभि
सुरभि