Raipur Satta Racket : राजधानी में हाई-प्रोफाइल सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, क्राइम ब्रांच ने इतने लाख रुपये के साथ 6 सटोरिए को दबोचा, अब कई मशहूर कैफे रडार पर

Ads

रायपुर में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 37.50 लाख रुपये नकद समेत कुल 92.50 लाख रुपये का मशरूका जब्त किया है। अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन के तार जुड़ने से मामले की जांच और तेज कर दी गई है।

  • Reported By: Sandeep Shukla

    ,
  •  
  • Publish Date - January 31, 2026 / 05:03 PM IST,
    Updated On - January 31, 2026 / 05:06 PM IST

Raipur Satta Racket / Image Source ; IBC24 /FILE

HIGHLIGHTS
  • रायपुर क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
  • आरोपियों के पास से 37.50 लाख रुपये नकद, 3 लग्जरी कारें और 10 मोबाइल फोन जब्त।
  • सट्टे के पैसों का कनेक्शन विदेशों से, कई केंद्रीय जांच एजेंसियों को दी गई सूचना।

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्यवाई करते हुए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया है। क्राइम ब्रांच ने 6 ऑनलाइन सटोरिए गिरफ्तार करते हुए मौके से 37 लाख 50 हजार रुपये बरामद किया है। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में नकदी, लग्जरी कारें और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत 92 लाख 50 हजार रुपय आंकी जा रही है पुलिस ने सभी पर छग जुआ एक्ट समेत कई धाराओं में FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।

ऑनलाइन सट्टा वेबसाइटों का कर रहे थे उपयोग

Raipur Online Betting Racket मिली जानकारी के अनुसार, रखब देव पाहुजा,पीयूष जैन,जितेन्द्र कुमार कृपलानी उर्फ जित्तू, दीपक अग्रवाल,कमल राघवानी,सचिन जैन jmdbet777.com और Classic777.com जैसी ऑनलाइन सट्टा वेबसाइटों का उपयोग कर रहे थे । आरोपी इन वेबसाइटों के जरिए ‘मास्टर आईडी’ बनाकर बड़े पैमाने पर सट्टा संचालित कर रहे थे। Classic777 Betting सट्टे के इस कारोबार का कैश फ्लो विदेशों से भी जुड़ा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन देखते हुए रायपुर पुलिस ने कई केंद्रीय जांच एजेंसियों को इसकी सूचना दे दी है।

92 लाख 50 हजार रुपयों का मशरूका बरामद

Raipur Police Action जांच में खुलासा हुआ है कि रायपुर के कई बड़े कैफे संचालक भी इस अवैध कारोबार में शामिल हैं और अब वह पुलिस की रडार पर हैं। आपको बता दें पुलिस ने आरोपियों के पास से 37 लाख 50 हजार रुपये नगद बरामद किया है। कैश के साथ पुलिस ने 10 मोबाइल फोन समेत 3 लग्जरी कारें भी जब्त की है, जिसे मिलकर कुल 92 लाख 50 हजार रुपयों का मशरूका बरामद किया गया है। फ़िलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ छग जुआ एक्ट समेत कई धाराओं में FIR दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें

आरोपियों ने ऑनलाइन सट्टा किस तरह संचालित किया?

आरोपी jmdbet777.com और Classic777.com जैसी वेबसाइटों पर मास्टर आईडी बनाकर बड़े स्तर पर क्रिकेट सट्टा चला रहे थे।

इस कार्रवाई में कुल कितनी संपत्ति जब्त की गई?

पुलिस ने कुल 92 लाख 50 हजार रुपये का मशरूका जब्त किया है, जिसमें नकद, मोबाइल फोन और लग्जरी कारें शामिल हैं।

क्या इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं?

हां, जांच में कई बड़े कैफे संचालकों की संलिप्तता सामने आई है, जो फिलहाल पुलिस की रडार पर हैं।