Latest Sex racket news 2021 : कोरोना ने छीन लिया रोजगार, तो पेट पालने के लिए मां-बेटी करने लगी जिस्मफरोशी, लेकिन पहुंच गईं हवालात
Latest Sex racket news 2021 : कोरोना ने छीन लिया रोजगार, तो पेट पालने के लिए मां-बेटी करने लगी जिस्मफरोशी, लेकिन पहुंच गईं हवालात
Latest Sex racket news 2021
मुक्तसर : कोरोना संक्रमण ने दुनियाभर में जमकर तबाही मचाई है। इस भयंकर महामारी ने समाज के हर वर्ग को प्रभावित किया है। कई लोगों का रोजगार छीन गया। ऐसा ही एक मामला पंजाब के मुक्तसर जिले से सामने आया है, जहां लॉकडाउन के बाद रोजगार छिनन से मां-बेटी कथित तौर पर जिस्मफरोशी के धंधे पर उतर गई। मामले का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया।
मामला मुक्तसर जिले के मलोट की नानक नगरी का है, जहां पुलिस ने एक मकान पर देह व्यापार चलाए जाने की सूचना मिलने पर दबिश दी। यहां पुलिस की टीम ने मां-बेटी को युवकों के साथ संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया है।
पूछताछ के दौरान दोनोें ने बताया कि लॉकडाउन के बाद उनका काम छीन गया था, जिसके चलते परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। परिवार को पालने के लिए मजबूरन ये धंधा करना पड़ा।

Facebook



