असम में विधानसभा की पांच सीटों के लिए उपचुनाव 30 अक्टूबर को

असम में विधानसभा की पांच सीटों के लिए उपचुनाव 30 अक्टूबर को

  •  
  • Publish Date - September 28, 2021 / 06:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

गुवाहाटी, 28 सितंबर (भाषा) असम में विधानसभा की पांच सीटों के लिए उपचुनाव 30 अक्टूबर को होंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को इस संबंध में घोषणा की।

आयोग ने कहा कि मतगणना दो नवंबर को होगी और पांच नवंबर को चुनाव प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

तारीख की घोषणा के साथ ही उन जिलों में चुनाव आचार संहिता तत्काल लागू हो जाएगी जहां उपचुनाव होने हैं।

गोसाईंगाव और तमुलपुर में विधायकों के निधन के कारण उपचुनाव होने हैं, वहीं भपानीपुर,मारियानी और थोवरा के विधायकों के सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए पद से इस्तीफा देने से ये सीटें रिक्त हुई हैं।

चुनाव आयोग ने कहा कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख आठ अक्टूबर है, 11 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है।

असम की 126 सदस्यीय विधानसभा में, सत्तारूढ़ भाजपा के 60 विधायक हैं। इन सीटों में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की सीट शामिल है, जो सोमवार को राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं।

इसकी सहयोगी असम गण परिषद और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल के क्रमश: नौ और पांच विधायक हैं। कांग्रेस के 27 विधायक , एआईयूडीएफ के 15, बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के तीन और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का एक विधायक है जबकि एक निर्दलीय विधायक है।

भाषा शोभना पवनेश

पवनेश