CAA Implemented in India: मोदी सरकार ने जारी किया CAA का नोटिफिकेशन, इन तीन देशों के गैर मुस्लिम शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता
CAA Implemented in India: मोदी सरकार ने जारी किया CAA का नोटिफिकेशन, इन तीन देशों के गैर मुस्लिम शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता CAA LAGU
CAA Full Story
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने CAA को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने चुनावी भाषणों में कई बार CAA को लोकसभा चुनाव से पहले लागू करने की बात कही थी। वहीं, अब केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी करते हुए CAA को लागू कर दिया है।
Read More: CAA implemented in India : लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, देश में लागू हुआ CAA
तीन मुस्लिम देशों के अस्पसंख्यकों को मिलेगी नागरिकता
CAA लागू होने से अब तीन मुस्लिम देशों के अस्पसंख्यकों को नागरिकता मिलेगी। तीन मुस्लिम बहुल पड़ोसी मुल्कों से आने वाले वहां के अल्पसंख्यकों को इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और सरकारी जांच पड़ताल के बाद उन्हें कानून के तहत नागरिकता दी जाएगी। इसके लिए बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए विस्थापित अल्पसंख्यकों को कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी।
Read More: Kala Jatheri-Madam Minj Marriage: गैंगस्टर ‘काला जठेड़ी’ और ‘मैडम मिंज’ की शादी के लिए किले में तब्दील हुआ दिल्ली का बैंक्वेट हॉल, ड्रोन से हो रही निगरानी
क्या है CAA
CAA नागरिकता संशोधन कानून 2019, तीन पड़ोसी देशों (पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश) के उन अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता देने का रास्ता खोलता है, जिन्होंने लंबे समय से भारत में शरण ली हुई है। इस कानून में किसी भी भारतीय, चाहे वह किसी मजहब का हो, उसकी नागरिकता छीनने का कोई प्रावधान नहीं है। भारत के मुस्लिमों या किसी भी धर्म और समुदाय के लोगों की नागरिकता को इस कानून से कोई खतरा नहीं है।

Facebook



