Pension Amount Increase: पेंशन राशि में बंपर बढ़ोतरी, इन लोगों को अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर
पेंशन राशि में बंपर बढ़ोतरी, इन लोगों को अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, Cabinet Approves Increase in Pension Amount for Artistes
Pension Amount Increase. Image Source- IBC24
देहरादून। Pension Amount Increase: उत्तराखंड की धामी सरकार ने कलाकारों और लेखकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में उनके पेंशन राशि में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है। अब उन्हें मिलने वाली मासिक वृद्धावस्था पेंशन 3,000 रुपये से बढ़ाकर 6,000 रुपये कर दी गई है। सरकार का कहना है कि कला और साहित्य में योगदान देने वाले लोगों को बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा मिलनी चाहिए।
किसानों को भी बड़ी राहत
Pension Amount Increase: कैबिनेट ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के उत्तरकाशी जिले के सेब उत्पादक किसानों के लिए भी अहम फैसला लिया। अब सरकार सीधे किसानों से सेब खरीदेगी। रॉयल डिलीशियस किस्म के सेब के लिए 51 रुपये प्रति किलो, जबकि रेड डिलीशियस और अन्य किस्मों के लिए 45 रुपये प्रति किलो की दर तय की गई है। इससे किसानों को उचित मूल्य मिलेगा और बिचौलियों पर निर्भरता कम होगी।
CNG और PNG के दामों में कमी
इसके अलावा CNG और PNG के दामों में कमी का फैसला लिया गया है। राज्य सरकार ने इन पर लगने वाले वैट को 20 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है। इसका मतलब यह है कि CNG और पाइप्ड गैस अब सस्ती हो जाएगी। अनुमान है कि CNG की कीमत 13–15 रुपये प्रति किलो तक घट सकती है, जबकि PNG की दर में 5–7 रुपये प्रति यूनिट की राहत मिल सकती है। सरकार का कहना है कि इससे लोग पेट्रोल-डीजल के बजाय पर्यावरण के अनुकूल विकल्प अपनाएंगे और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिलेगा।
इन्हें भी पढ़ें:-
- Car Price Increase: नए साल में जेब पर भारी पड़ेगी कार खरीदना! इन गाड़ियों के बढ़ेंगे दाम, वजह बेहद चौंकाने वाली!
- 17 Minute 11 Second Viral Video Original: यूट्यूब पर अपलोड हुआ 17 मिनट 11 सेकंड का वीडियो, बिना ब्लर किए ‘वो वाला वीडियो’ का है भंडार, देखिए पूरी प्लेलिस्ट
- Raipur News: रायपुर जेल में फिर गैंगवार, इस फेमस हत्याकांड के मुख्य गवाह पर जेल के अंदर जानलेवा हमला

Facebook



