Cabinet Decision: मोदी कैबिनेट की बैठक में आम जनता के हित में बड़े फैसले, 80 करोड़ लोगों को होगा सीधा लाभ

Cabinet Decision: मोदी कैबिनेट की बैठक में आम जनता के हित में बड़े फैसले, 80 करोड़ लोगों को होगा सीधा लाभ

Cabinet Decision: मोदी कैबिनेट की बैठक में आम जनता के हित में बड़े फैसले, 80 करोड़ लोगों को होगा सीधा लाभ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: June 23, 2021 3:26 pm IST

नईदिल्ली। मोदी कैबिनेट की बैठक में आज हुए महत्वपूर्ण फैसलों में CRWC और CWC के मर्जर को मंजूरी दी गई है, साथ ही, मुफ्त खाद्यान्न योजना में अतिरिक्त आवंटन – नवंबर तक योजना जारी रखने को मंजूरी मिल गई है। इससे 80 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचेगा। कोरोनावायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Gareeb Kalyan Ann Yojana) के तहत राशनकार्ड धारक दिवाली तक कोटे के अतिरिक्त 5 किलो फ्री अनाज पाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में Central Railside Warehouse Company और Central Warehousing Corporation के मर्जर को मंजूरी मिल गई है, इससे माल ढुलाई और बेहतर हो जाएगी। साथ ही, लागत घटाने में भी मदद मिलेगी, इससे सरकार के 5 करोड़ रुपये सालाना बचेंगे।

read more: पुलिस विभाग में बंपर तबादले, 21 प्रशिक्षु DSP को दी गई नई पदस्थापना, 4 ASI समेत सैकड़ों पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर…देखें सूची

 ⁠

वहीं कैबिनेट ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Gareeb Kalyan Ann Yojana) के तहत राशनकार्डधारकों को दिवाली तक फ्री अनाज देने के फैसले को मंजूरी दे दी है, इस कोटे से अतिरिक्त 5 किलो फ्री मिलेगा। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के इस विस्तार में सरकार ने पिछले साल 90,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किया था। अगर इसमें पिछले 3 महीने का खर्च जोड़ दिया जाए तो यह करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये हो जाता है।

पिछले साल देशव्यापी लॉकडाउन शुरू होने के कुछ दिनों बाद ही पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत हुई थी, इस योजना के तहत देश के करीब 81 करोड़ लोगों को अप्रैल, मई और जून में मुफ्त राशन देने का एलान किया गया था। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दिवाली तक प्रति सदस्य अतिरिक्त 5 किलो फ्री राशन (चावल/गेहूं) मिलेगा। यानी राशन कार्ड के एक सदस्य पर दिवाली तक कुल 10 किलो राशन रहेगा।

read more: मुख्यमंत्री के सामने ही भिड़ गए SP और सिक्योरिटी इंचार्ज, लात-घूंसों तक पहुंच गई बात…देखें वीडियो

इस प्रति सदस्य 10 किलो राशन में से मूल्य केवल 5 किलो राशन का चुकाना होगा और बाकी 5 किलो राशन फ्री मिलेगा, इस तरह 4 सदस्यों के नाम वाले एक राशन कार्ड पर दिवाली तक मिलने वाला कुल राशन 20 किलो के बजाय हुआ 40 किलो होगा। अगर किसी परिवार के राशनकार्ड में 4 सदस्य हैं और अभी उस पर प्रति सदस्य 5 किलो राशन (चावल/गेहूं) मिलता है तो उस राशन कार्ड पर एक माह में कुल मिलने वाला राशन 20 किलो हुआ, दिवाली 2021 तक प्रति सदस्य अतिरिक्त 5 किलो फ्री राशन (चावल/गेहूं) मिलेगा।

read more: दिल खोल के हंसना है तो इन विज्ञापनों को एक बार देख लीजिए…हर कोई हो जाता है हक्का-बक्का


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com