वर्दी शर्मसार: हवस मिटाने 1 घंटे के दिए 300 रुपए, फिर बिना पैसे दिए ही 4 बार लूट लिए मजे, DSP को कॉल गर्ल सप्लाई करने वाली महिला दलाल का दावा, वीडियो वायरल
Call girl supply to Madhepura: पुलिस का काम अपराध पर अंकुश लगाना है। जिस्फरोशी, सेक्स स्केंडल पर लगाम लगाना है।
BJP neta ki call girl ne ki pitai
पटना। Call girl supply to Madhepura: पुलिस का काम अपराध पर अंकुश लगाना है। जिस्फरोशी, सेक्स स्केंडल पर लगाम लगाना है। अपराधियों के मन में खौफ पैदा करना है, लेकिन जब वहीं गलत काम करने लगे और अपराधियों से मिल जाए तो क्या कहेंगे। फिर पुलिस पर सवाल खड़ा होना लाजमी है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला है बिहार में। बिहार के मधेपुरा जिले में एक महिला दलाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) को लड़की सप्लाई करने का दावा कर रही है। वायरल वीडियो के अनुसार, महिला दलाल का दावा है कि उसने जिले के सदर अस्पताल के सामने सरकारी आवास में पुलिस अधिकारी को लड़की सप्लाई की थी। दलाल ने सहरसा अंचल के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) शिवदीप लांडे के समक्ष दावा किया कि वह मधेपुरा के डीएसपी (मुख्यालय) अमर कांत चौबे को लड़की सप्लाई कर रही थी।
यह भी पढ़ें : ‘गदर’ की सकीना ने फिर मचाया ‘गदर’
महिला दलाल ने पुलिस के सामने दावा किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। महिला ने कहा, “पुलिस अधिकारी (मधेपुरा डीएसपी) ने एक कॉल गर्ल को एक घंटे के लिए 300 रुपये दिए थे, जिसके बाद उसने उसे चार बार बुलाया, लेकिन एक रुपया भी नहीं दिया। इससे वह गुस्से में आ गई और उसने बिस्तर के तकिए के नीचे रखे उसका मोबाइल फोन चुरा लिया।”
यह भी पढ़ें : एयरपोर्ट विवाद की जांच को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया का बड़ा बयान, इन नेताओं के खिलाफ हुआ मामला दर्ज, जानें …
वह मोबाइल फोन सहरसा ले गई और स्विच ऑफ कर दिया। मोबाइल फोन मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार का था। मधेपुरा के एसपी सरकारी छुट्टी पर चले गए और उन्होंने एसपी की जिम्मेदारी डीएसपी मुख्यालय अमरकांत चौबे को दे दी। घटना का पता तब चला, जब सहरसा के डीआईजी शिवदीप लांडे ने मधेपुरा एसपी के आधिकारिक मोबाइल नंबर पर फोन किया जो स्विच ऑफ पाया गया। लांडे को शक हुआ, क्योंकि एसपी राजेश कुमार सरकारी छुट्टी पर थे। इसलिए, पूर्व ने फोन नंबर को सर्विलांस पर रखा और लोकेशन ट्रेस किया। सहरसा में एक-दो बार फोन चालू हुआ। महिला दलाल से पूछताछ कर रहे सहरसा के पुलिस अधिकारियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Facebook



