भीलवाड़ा में चलती कार से टकराया ऊंट, चालक की मौत

भीलवाड़ा में चलती कार से टकराया ऊंट, चालक की मौत

भीलवाड़ा में चलती कार से टकराया ऊंट, चालक की मौत
Modified Date: January 18, 2026 / 03:39 pm IST
Published Date: January 18, 2026 3:39 pm IST

जयपुर, 18 जनवरी (भाषा) राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक तेज रफ्तार कार ऊंट से टकरा गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा शनिवार रात आसींद थाना क्षेत्र के ब्राह्मणों की सरेरी के पास हुआ।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऊंट कार की छत तोड़कर अंदर घुस गया और फंस गया। ऊंट को बाद में जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकाला गया। जानवर को मामूली चोटें आई हैं।

 ⁠

आसींद थाना प्रभारी श्रद्धा पंचौरी ने बताया कि ब्यावर निवासी कार चालक सलीम (40) की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि कार में ब्यावर के व्यापारी निकुंज चोपड़ा, उनकी पत्नी अर्चना और दो बच्चे जेनम और निशंका सवार थे, जो इस दुर्घटना में घायल हो गए।

पंचौरी ने कहा कि वे इंदौर से ब्यावर जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जबकि चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया।

भाषा बाकोलिया नोमान

नोमान


लेखक के बारे में