Republic Day 2025 : गणतंत्र दिवस पर हाई अलर्ट पर राजधानी.. 70 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात, 200 से अधिक इमारतों को किया गया सील

Republic Day 2025 : गणतंत्र दिवस पर हाई अलर्ट पर राजधानी.. 70 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात, 200 से अधिक इमारतों को किया गया सील |

Republic Day 2025 : गणतंत्र दिवस पर हाई अलर्ट पर राजधानी.. 70 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात, 200 से अधिक इमारतों को किया गया सील

Republic Day 2025 | Source : ANI

Modified Date: January 26, 2025 / 08:26 am IST
Published Date: January 26, 2025 8:26 am IST

नई दिल्ली। देशभर में गणतंत्र दिवस की धूम हैं। हर जगह पर समाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी ‘हाई अलर्ट’ पर है और शहर भर में अर्धसैनिक बलों की 70 से अधिक कंपनियां एवं 70,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। केवल दिल्ली जिले में 15,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ छह स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, डेटा के आधार पर चेहरे की पहचान करने और ‘वीडियो एनालिटिक्स’ की सुविधा से लैस 2,500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हवाई क्षेत्र में खतरों का पता लगाने और उन्हें निष्क्रिय करने के लिए चार किलोमीटर के दायरे में ड्रोन रोधी प्रणाली लगाई गई है। छतों पर स्नाइपर की तैनाती की गई है और परेड मार्ग पर 200 से अधिक इमारतों को सील किया गया है। इसके अलावा, परेड मार्ग की ओर खुलने वाली आवासीय इमारतों की खिड़कियों पर भी सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कर्तव्य पथ के मुख्य परिचालन क्षेत्र में लगभग 15,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि कर्तव्य पथ एवं शहर के चारों ओर अहम स्थानों पर कमांडो, त्वरित प्रतिक्रिया दल, पीसीआर वैन, विध्वंस रोधी जांच और स्वाट टीम तैनात हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘जहां परेड होगी, हमने उन नयी दिल्ली, मध्य दिल्ली और उत्तरी दिल्ली जिलों को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में विभाजित किया है। प्रत्येक क्षेत्र का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) या अतिरिक्त डीसीपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं।’’

 ⁠

लापता व्यक्तियों के लिए बूथ, हेल्पडेस्क एवं प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों की स्थापना के अलावा ऐसे स्थान निर्धारित किए गए हैं जहां परेड शुरू होने से पहले आगंतुक अपनी गाड़ियों की चाबियां जमा करा सकते हैं। यातायात पुलिस के अनुसार, गणतंत्र दिवस परेड विजय चौक से शुरू होकर लाल किले तक जाएगी। इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पर इससे संबंधित समारोह होगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years