केयरटेकर ने कंपनी के अंदर ही फांसी लगाई

केयरटेकर ने कंपनी के अंदर ही फांसी लगाई

  •  
  • Publish Date - October 8, 2020 / 09:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

नोएडा, आठ अक्टूबर (भाषा) जिले के सेक्टर 83 स्थित एक कंपनी में केयरटेकर के पद पर काम करने वाले एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को तड़के कंपनी के अंदर ही फांसी लगा कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस आयुक्त कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 83 स्थित एक कंपनी में बिहार निवासी उपेंद्र शर्मा (45 वर्ष) केयरटेकर के पद पर कार्यरत थे।

प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह शर्मा ने कंपनी के अंदर ही पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि शुरुआती पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है, कि शर्मा घरेलू कलह और कर्ज से परेशान थे।

भाषा सं मनीषा

मनीषा