वायु सेना प्रमुख ने एडीए से परिचालन तत्परता के लिए निर्धारित समयसीमा का पालन करने का आग्रह किया

वायु सेना प्रमुख ने एडीए से परिचालन तत्परता के लिए निर्धारित समयसीमा का पालन करने का आग्रह किया

वायु सेना प्रमुख ने एडीए से परिचालन तत्परता के लिए निर्धारित समयसीमा का पालन करने का आग्रह किया
Modified Date: January 4, 2026 / 08:22 pm IST
Published Date: January 4, 2026 8:22 pm IST

बेंगलुरु, चार जनवरी (भाषा) वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल ए पी सिंह ने रविवार को कहा कि तेजी से बदलते सुरक्षा परिवेश में भारतीय वायु सेना को परिचालन की दृष्टि से तैयार रखने के लिए वैमानिकी विकास एजेंसी (एडीए) को आपूर्ति समयसीमा का सख्ती से पालन करना चाहिए।

वायु सेना प्रमुख यहां ‘सेंटर फॉर एयरबोर्न सिस्टम्स’ (सीएबीएस) में एडीए द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘एयरोनॉटिक्स 2047’ का उद्घाटन करने के बाद एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।

एक बयान के अनुसार, इस मौके पर हल्के लड़ाकू विमान तेजस उड़ान कार्यक्रम के 25 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया गया और वायुसेना प्रमुख ने इस उपलब्धि पर एडीए को बधाई दी।

 ⁠

रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव समीर वी. कामत ने आयात पर निर्भरता कम करने और 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को साकार करने के लिए स्वदेशी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के विकास के महत्व पर जोर दिया।

बयान में कहा गया है कि इस संगोष्ठी में वैमानिकी के विकास, डिजाइन नवाचार, विनिर्माण और भविष्य की चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए एयरोस्पेस पारिस्थितिकी तंत्र के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ, औद्योगिक भागीदार, शिक्षाविद और वक्ता एक मंच पर आए हैं।

भाषा शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में