तीन मजदूरों की मौत के मामले में निर्माण कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज

तीन मजदूरों की मौत के मामले में निर्माण कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज

तीन मजदूरों की मौत के मामले में निर्माण कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: June 7, 2025 / 12:56 am IST
Published Date: June 7, 2025 12:56 am IST

ग्रेटर नोएडा, छह जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईकोटेक-1 कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार को बेसमेंट के निर्माण कार्य के दौरान दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत के मामले में पुलिस ने निर्माण कंपनी के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया है। यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को दी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार परिजनों ने निर्माण कंपनी के मालिक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना ईकोटेक- प्रथम के प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम कंपनी के बेसमेंट के निर्माण के दौरान पड़ोसी कंपनी की दीवार गिर गई थी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में महिला मजदूर अनीता, मालती और उसके पति पुष्पेंद्र की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि हादसे में दो मजदूर घायल हुए थे, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि मजदूर पुष्पेंद्र के भाई आसाराम ने इस संबंध में निर्माण कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि कंपनी मालिक की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ।

पुलिस ने बताया कि आसाराम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है, बाद में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने बताया कि निर्माण कंपनी ने मृतक मजदूरों के परिवार को आर्थिक मदद का भरोसा दिया है।

भाषा सं अमित

अमित


लेखक के बारे में