मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले ब्लॉगर के खिलाफ FIR, केके की मौत के लिए सत्तारूढ़ दल को ठहराया था दोषी
पुलिस ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रवक्ता रिजू दत्ता द्वारा चितपुर थाने में की गई शिकायत के बाद भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Case registered against Blogger
Case registered against Blogger: कोलकाता, 4 जून । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में फेसबुक लाइव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में व्लॉगर रोद्दुर रॉय के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रवक्ता रिजू दत्ता द्वारा चितपुर थाने में की गई शिकायत के बाद भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Case registered against Blogger: पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘मामले में जांच शुरू कर दी गई है, रॉय को जांच के तहत तलब किया गया है।’’
अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अक्सर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले रॉय ने फेसबुक लाइव के दौरान मुख्यमंत्री और टीएमसी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। रॉय ने गायक केके के अंतिम संगीत कार्यक्रम में कुप्रबंधन के लिए सत्तारूढ़ दल को दोषी ठहराया।

Facebook



