Caste Based Survey In Rajasthan: प्रदेश में होगा जाति आधारित सर्वे, सरकार ने जारी किया आदेश
Caste Based Survey In Rajasthan: राजस्थान में अब जाति आधारित सर्वे करवाया जाएगा। प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है।
Rajasthan Election 2023
जयपुर : Caste Based Survey In Rajasthan: बिहार की तरह अब राजस्थान में भी अब जाति आधारित सर्वे करवाया जाएगा। प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। राजस्थान सरकार ने ये आदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लिया है। इसमें सरकार अपने संसाधनों से जाति आधारित सर्वेक्षण कराएगी।
वहीं कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार जाति आधारित सर्वे कराएगी। कांग्रेस ‘जिसकी जितनी भागीदारी-उसकी उतनी हिस्सेदारी’ के अपने संकल्प पर काम कर रही है।
सरकार की तरफ से जारी आदेश की मुख्य बातें
Caste Based Survey In Rajasthan: 1. राज्य सरकार अपने संसाधनों से जाति आधारित सर्वेक्षण करायेगी।
2. राज्य में जाति आधारित सर्वेक्षण द्वारा राज्य के समस्त नागरिकों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्तर के संबंध में अद्यतन जानकारी एवं आकंड़े एकत्रित किये जायेंगे. ये आयोजना (आर्थिक एवं सांख्यिकी) विभाग द्वारा सम्पादित किया जायेगा। इसके लिये आयोजना (आर्थिक एवं सांख्यिकी) विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा।
3. जिला स्तर पर जिला कलेक्टर नोडल अधिकारी होंगे एवं इसके सम्पूर्ण प्रभारी होंगे।
यह भी पढ़ें : नितिन गडकरी को धमकी भरे कॉल करने वाले आरोपी ने निगला तार, डॉक्टर रख रहे हैं नजर
Caste Based Survey In Rajasthan: 4. जिला कलेक्टर नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगम, ग्राम एवं पंचायत स्तर पर विभिन्न विभागों के अधिनस्थ कार्य करने वाले कर्मियों की सेवायें इस कार्य हेतु ले सकेंगें।
5. सर्वेक्षण कार्य के लिए नोडल विभाग द्वारा प्रश्नावली तैयार की जाएगी तथा उस प्रश्नावली में उन समस्त विषयों का उल्लेख किया जाएगा जिनके सम्बन्ध में जानकारी संकलित की जानी है प्रश्नावली में ऐसे समस्त बिन्दुओं को सावधानीपूर्वक शामिल किया जाना होगा ताकि प्रत्येक व्यक्ति की सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्तर की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।
6. सर्वेक्षण से प्राप्त सूचनाओं एवं आंकड़ों को ऑन-लाईन फीड करना होगा, जिसके लिए सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा पृथक से विशेष सॉफ्टवेयर एवं मोबाईल एप्प बनाया जायेगा सर्वेक्षण से प्राप्त संकलित की गयी समस्त सूचनाएं उक्त विभाग द्वारा सुरक्षितरखी जायेंगी।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर! प्रदेश में होगी जाति जनगणना, शनिवार देर रात राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
Caste Based Survey In Rajasthan: 7. सर्वेक्षण के कार्य में होने वाले व्यय का प्रावधान वित्त विभाग के आई.डी. क्रमांक 162302173 दिनांक 07.10.2023 के अनुसार किया गया है।



Facebook



