पशु तस्करी मामला : आरोपी की अंतरिम जमानत याचिका पर 6 नवंबर को सुनवाई होगी |

पशु तस्करी मामला : आरोपी की अंतरिम जमानत याचिका पर 6 नवंबर को सुनवाई होगी

पशु तस्करी मामला : आरोपी की अंतरिम जमानत याचिका पर 6 नवंबर को सुनवाई होगी

:   Modified Date:  November 2, 2023 / 08:15 PM IST, Published Date : November 2, 2023/8:15 pm IST

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) दिल्ली की एक अदालत तृणमूल कांग्रेस नेता अणुब्रत मंडल के पूर्व अंगरक्षक एवं पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी गिरोह से संबंधित भ्रष्टाचार एवं धन शोधन मामलों में सह-आरोपी सहगल हुसैन की दो अलग-अलग अंतरिम जमानत याचिकाओं पर छह नवंबर को सुनवाई करेगी।

विशेष न्यायाधीश रघुबीर सिंह ने मामले को अगले सप्ताह के लिए स्थगित करते हुए कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दोनों ने सहगल हुसैन द्वारा दायर आवेदनों पर अपने जवाब पेश किए हैं।

अदालत ने यह भी कहा कि जांच एजेंसियों ने आरोपी को जवाबों की प्रतियां उपलब्ध करा दी हैं।

इससे पहले, 25 अक्टूबर को अदालत ने दोनों जांच एजेंसियों को नोटिस जारी करते हुए उन्हें आज तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था।

अदालत ने कहा, “दोनों-सीबीआई और ईडी की ओर से आवेदनों के जवाब दाखिल कर दिए गए हैं। उसकी प्रतियां प्रतिवादी को भी प्रदान कर दी गई हैं। आवेदक/अभियुक्त के वकील के अनुरोध पर, यह मामला छह नवंबर, 2023 के लिए सूचीबद्ध किया जाए।”

भाषा अविनाश पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)