सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में चंडीगढ़ दमकल विभाग के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में चंडीगढ़ दमकल विभाग के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में चंडीगढ़ दमकल विभाग के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया
Modified Date: November 8, 2024 / 03:19 pm IST
Published Date: November 8, 2024 3:19 pm IST

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सुरक्षा उपकरणों का कारोबार करने वाली एक कंपनी से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में चंडीगढ़ दमकल विभाग के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है । पकड़े गये अधिकारियों में से एक दमकल केंद्र अधिकारी शामिल हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, सीबीआई ने बृहस्पतिवार को मनीमाजरा केंद्र के ‘लीड फायरमैन’ कमलेश्वर नेहरा को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह एसएफओ (दमकल केंद्र अधिकारी) दशेरू सिंह की ओर से एक इंजीनियर से कथित तौर पर 80 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था, और बाद में सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

एजेंसी ने अग्नि सुरक्षा उपकरणों का कारोबार करने वाली एक कंपनी के इंजीनियर की शिकायत पर कार्रवाई की। इंजीनियर ने शिकायत में कहा कि उनकी कंपनी ने चंडीगढ़ में एक व्यावसायिक परिसर में अग्निशमन एवं अग्नि अलार्म प्रणाली स्थापित की थी।

 ⁠

सीबीआई प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह भी आरोप लगाया गया कि मनीमाजरा केंद्र के आरोपी एसएफओ ने परिसर का दौरा किया तथा अग्निशमन एवं अलार्म प्रणाली के लिए एनओसी जारी करने के लिए एक लाख रुपये की मांग की।’’

प्रवक्ता ने बताया कि सीबीआई ने गिरफ्तारी के बाद मनीमाजरा अग्निशन केंद्र और दोनों अधिकारियों के आवासों पर छापेमारी की और एजेंसी ने आरोपी एसएफओ के घर से चार लाख रुपये नकद तथा आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं।

भाषा यासिर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में