सीबीआई ने कर्नल पर हमले के मामले में पंजाब पुलिस के चार अधिकारियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

सीबीआई ने कर्नल पर हमले के मामले में पंजाब पुलिस के चार अधिकारियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 09:11 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 09:11 PM IST

चंडीगढ़, 25 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मार्च में कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ पर हुए कथित हमले के सिलसिलि में पंजाब पुलिस के चार अधिकारियों के खिलाफ मोहाली की एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस निरीक्षक रॉनी सिंह समेत चार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है।

यह घटनाक्रम जुलाई में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की ओर से मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के लगभग पांच महीने बाद सामने आया है।

कथित घटना 13 और 14 मार्च की दरमियानी रात को घटी थी, जब कर्नल बाठ और उनका बेटा पटियाला में सड़क किनारे एक ढाबे पर खाना खा रहे थे।

कर्नल बाठ ने पंजाब के कुछ पुलिसकर्मियों पर पार्किंग विवाद को लेकर उन पर और उनके बेटे पर हमला करने का आरोप लगाया था। इस घटना में कर्नल का हाथ टूट गया था, जबकि उनके बेटे के सिर पर चोट आई थी।

बाठ ने आरोप लगाया था कि पंजाब पुलिस के तहत निष्पक्ष जांच असंभव है।

भाषा शफीक पारुल

पारुल