सीबीआई ने बायोकॉन मामले में आरोपपत्र दायर किया

सीबीआई ने बायोकॉन मामले में आरोपपत्र दायर किया

सीबीआई ने बायोकॉन मामले में आरोपपत्र दायर किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: August 25, 2022 10:42 am IST

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) सीबीआई ने कथित रिश्वतखोरी के एक मामले में आरोपपत्र दायर किया है जिसमें केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के एक वरिष्ठ अधिकारी और बायोकॉन बायोलॉजिक्स के एक कार्यकारी को इस साल जून में गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आरोप है कि संयुक्त औषधि नियंत्रक एस. ईश्वर रेड्डी को नौ लाख रुपये रिश्वत के तौर पर देने के लिए बायोकॉन बायोलॉजिक्स के सहायक उपाध्यक्ष एल. प्रवीण कुमार ने मंजूरी दी।

अधिकारियों ने कहा कि यह रिश्वत इन्सुलिन एस्पार्ट इंजेक्शन की फाइल को 18 मई को हुई विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) की बैठक में कथित तौर पर भेजने के लिए सुझाव देने के वास्ते दी गई ताकि तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल से बचा जा सके।

 ⁠

इस संबंध में 18 अगस्त को एक आरोपपत्र दायर किया गया। एक समन्वित अभियान के तहत केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने रेड्डी, कुमार और सिनर्जी नेटवर्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक दिनेश दुआ को गिरफ्तार किया।

दुआ पर आरोप है कि उन्होंने रेड्डी और बायोकॉन बायोलॉजिक्स के कथित संपर्क सूत्र गुलजीत सेठी और सहायक औषधि निरीक्षक अनिमेष कुमार को रिश्वत दी। किरण मजूमदार शॉ की कंपनी बायोकॉन की सहायक शाखा बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने रिश्वत लेने के आरोपों का खंडन किया है।

भाषा यश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में