CBI ने मनीष सिसोदिया के लॉकरों की ली तलाशी, उपमुख्यमंत्री बोले- कुछ नही मिला
CBI ने मनीष सिसोदिया के लॉकरों की ली तलाश, उपमुख्यमंत्री बोले- कुछ नही मिला! CBI found nothing during search of my locker: Sisodia
Deputy CM Manish Sisodia
नयी दिल्ली: CBI found nothing दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को उनके लॉकर की तलाशी के दौरान कुछ नहीं मिला। सीबीआई के चार सदस्यीय एक दल ने गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा में सिसोदिया के बैंक लॉकर की आज यानी मंगलवार को करीब दो घंटे तलाशी ली।
CBI found nothing सिसोदिया भी अपनी पत्नी के साथ बैंक में मौजूद थे। तलाशी खत्म होने के बाद सिसोदिया ने पत्रकारों से कहा कि सीबीआई दबाव में काम कर रही है। सिसोदिया ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ मुझे खुशी है कि मुझे आज तलाशी में सीबीआई से ‘क्लीन चिट’ मिली। उन्हें मेरे लॉकर या आवास की तलाशी से कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिससे कानून का उल्लंघन होता हो।’’
Read More: गौतम अडानी दुनिया के तीसरे बड़े रईस, आस-पास भी नहीं हैं अंबानी, देखिए अरबपतियों की लिस्ट
आज CBI ने हमें Locker खोलने के लिए बुलाया था
मेरे घर पर Raid में कुछ नहीं मिला था, आज CBI को लॉकर में भी कुछ नहीं मिला
PM Modi की सारी जांच में मुझे Clean Chit है, हम पाक साफ़ निकले हैं
Modi जी का CBI पर दबाव है कि मेरे यहाँ से कुछ निकालो और मुझे Jail में डालो
-श्री @msisodia pic.twitter.com/KcXrjBzTJL
— AAP (@AamAadmiParty) August 30, 2022

Facebook



