CBI found nothing during search of my locker: Sisodia

CBI ने मनीष सिसोदिया के लॉकरों की ली तलाशी, उपमुख्यमंत्री बोले- कुछ नही मिला

CBI ने मनीष सिसोदिया के लॉकरों की ली तलाश, उपमुख्यमंत्री बोले- कुछ नही मिला! CBI found nothing during search of my locker: Sisodia

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : August 30, 2022/1:59 pm IST

नयी दिल्ली: CBI found nothing   दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को उनके लॉकर की तलाशी के दौरान कुछ नहीं मिला। सीबीआई के चार सदस्यीय एक दल ने गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा में सिसोदिया के बैंक लॉकर की आज यानी मंगलवार को करीब दो घंटे तलाशी ली।

Read More: Teachers Recruitment : 7429 प्राथमिक शिक्षकों की होगी भर्ती, प्रक्रिया शुरू, इन्हें मिलेगा लाभ

CBI found nothing  सिसोदिया भी अपनी पत्नी के साथ बैंक में मौजूद थे। तलाशी खत्म होने के बाद सिसोदिया ने पत्रकारों से कहा कि सीबीआई दबाव में काम कर रही है। सिसोदिया ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ मुझे खुशी है कि मुझे आज तलाशी में सीबीआई से ‘क्लीन चिट’ मिली। उन्हें मेरे लॉकर या आवास की तलाशी से कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिससे कानून का उल्लंघन होता हो।’’

Read More: गौतम अडानी दुनिया के तीसरे बड़े रईस, आस-पास भी नहीं हैं अंबानी, देखिए अरबपतियों की लिस्ट