CBSE ने स्वीकारी अपनी गलती, विवादित प्रश्नों पर छात्रों को पूरे मार्क्स देने का किया ऐलान

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं के अंग्रेजी विषय के पेपर को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। सीबीएसई ने अपनी गलती मानते हुए विवादित प्रश्नों को हटा दिया है। इसके बदले बोर्ड परीक्षार्थियों को पूरा नंबर देगा।

CBSE ने स्वीकारी अपनी गलती, विवादित प्रश्नों पर छात्रों को पूरे मार्क्स देने का किया ऐलान

cbse 10th result:

Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: December 13, 2021 2:58 pm IST

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं के अंग्रेजी विषय के पेपर को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। सीबीएसई ने अपनी गलती मानते हुए विवादित प्रश्नों को हटा दिया है। इसके बदले बोर्ड परीक्षार्थियों को पूरा नंबर देगा।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

बोर्ड ने कहा कि स्‍टेकहोल्‍डर्स से मिल रहे फीडबैक के बाद इस सवाल को एक सब्‍जेक्‍ट एक्सपर्ट कमेटी के पास भेजा गया था। कमेटी ने इस पर विचार करने के बाद पाया कि सवाल बोर्ड की गाइडलाइंस के अनुरूप नहीं था। ऐसे में बोर्ड प्रश्‍नपत्र सीरीज JSK/1 को अटेम्‍प्‍ट करने वाले सभी स्‍टूडेंट्स को इस सवाल के पूरे नंबर देगा।

 ⁠

read more : बुढ़ापे में नहीं रहेगी पैसों की टेंशन, रोजाना 20 रुपए की बचत आपको बनाएगा करोड़पति, जानें कैसे 

बता दें कि प्रश्न के संदर्भ में महिलाओं को पुरुषों से कमतर दिखाने और रूढ़िवादी सोच को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह मुद्दा सोमवार को लोकसभा में भी उठाया।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।