नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) ‘सांड की आंख’ और अक्षय कुमार अभिनीत ‘कठपुतली’ जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाली बाल कलाकार सुहानी सेठी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 12वीं की परीक्षा में दो विषयों में 99 अंक हासिल किए हैं।
सीबीएसई ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए और 87.33 प्रतिशत विद्यार्थियों ने इस बार सफलता हासिल की है जो पिछले वर्ष के मुकाबले 5.38 प्रतिशत कम है। बोर्ड ने साथ ही घोषणा की कि ‘‘अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने’’ के लिए कोई मेधा सूची जारी नहीं की जाएगी।
दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम में कला की छात्रा सेठी ने मनोविज्ञान और समाजशास्त्र में 99-99 अंक प्राप्त किए। अंग्रेजी और अर्थशास्त्र में उसके अंक क्रमश: 98 और 97 हैं।
सुहानी के पिता संजीव सेठी ने कहा कि 17 वर्षीय लड़की को अभिनय का शौक है।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव